Chhattisgarh

परपा नाका को हराकर स्ट्राकर ने जीती ट्राफी,,ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने जिला प्रशासन द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

जगदलपुर inn24  (रविंद्र दास)दिनाक 25/01/2004 ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा गांधी मैदान में टेनिस बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.आज फाइनल मुकाबला स्ट्राइकर विरुद्ध परपा नाका के मध्य खेला गया जिसमें स्ट्राइकर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया और परपा नाका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया शुरुआत से ही स्ट्राइकर की टीम के गेंदबाज परपा नाका के बल्लेबाजों पर हावी रहे और पेरपा नाका का की शुरुआत अच्छी नहीं रही शुरुआती दो विकेट केवल 10 रन पर गिर गए उसके बाद अक्षय और मोहित ने थोड़ी देर परी को संभाल अक्षय के आउट होने के बाद आए मोहन ने तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 18 रन का योगदान दिया उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका स्ट्राइकर की ओर से कप्तान राजू ने तीन ओवर में आठ रन देकर दो विकेट एवं जयंत मंडल ने दो ओवर दो गेंद की गेंदबाजी करते हुए सात रन देकर तीन विकेट झटके इसके अलावा रंजन और कृष्णा ने भी दो-दो विकेट चटकाए और परपा नाका की पूरी टीम को केवल 60 रनों पर समेट दिया 61 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई स्ट्राइकर की शुरुआत काफी शानदार रही पंकज और राजू सलामी बल्लेबाज के रूप में आए और पहले विकेट के लिए उन्होंने की साझेदारी की पंकज ने 20 गेंद में 11 रन बनाकर अपना विकेट खोया जो कि संजू की गेंद पर मोहित के हाथों लटके गए उसके बाद कप्तान राजू ने जयंत के साथ मिलकर शीश औपचारिकताएं पूरी की राजू ने 25 गेंद पर तीन छक्के और चार चौके की मदद से 40 रन बनाकर अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई इस तरह से स्ट्राइकर ने जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता अपने नाम किया विजेता टीम को 41000 नगद एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को ₹21000 नगद एवं ट्रॉफी जिला प्रशासन की ओर से प्रदान किया गया जबकि इस प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन ट्विस्टर क्लब के किशन रहे जिन्होंने पांच माचो में 174 रन बनाए जबकि बेस्ट बॉलर स्ट्राइकर के रशीद रहे जिन्होंने 6 माचो में 13 विकेट चटकाए बेस्ट फील्डर पर पा नाका के मोहित और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार परपा नाका के चंदू को दिया गया जिन्होंने पूरी प्रतियोगिता में 40 रन बनाए और 11 विकेट चटकाए फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्ट्राइकर के कप्तान राजू नायडू को दिया गया जिन्होंने दो विकेट चटकाए और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 40 रन भी बनाएं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकूट विधानसभा के भूतपूर्व विधायक बैदुराम कश्यप जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में  संजय पांडे नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम जगदलपुर भाजयुमो अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव  संजय पांडे  तेजपाल शर्मा   गुलाम सिंह राजपूत  संतोष आचार्य  राजेंद्र  डेकाटे सहायक संचालक खेल युवा कल्याण विभाग सुनील पिल्ले रविंद्र पटनायक कोटेश्वर राव नायडू मंच का संचालन हरेंद्र राजपूत ने किया मौजूद रहे,, अंत में आभार प्रदर्शन वेद प्रकाश सोनी के द्वारा किया गया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *