“निर्वस्त्र गैंग” जो आजकल सोशल मीडिया पर सक्रिय है… जानिए इस गैंग के अपराध करने के तरीकों समेत,बचाव की जानकारी…
उपरोक्त सवाल आपका ही है और इस सवाल को रचा गया है आपको महत्वपूर्ण जानकारी देकर होने वाले अपराध से बचाने के मकसद से। क्योंकि बचाव ही सबसे अच्छी सुरक्षा होती है। इसलिए हम इस “निर्वस्त्र गैंग” के लूटने के तरीकों और बचाव के बारे में आपको बताना चाहेंगे।तो जनाब जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है ये गैंग निर्वस्त्र होकर तथा मर्दों को निर्वस्त्र करके लूटता है।अब आप सोचेंगे ये किस प्रकार का अश्लील गैंग है..और भला ये हम मर्दों को कैसे निर्वस्त्र करके लूट सकता है। जनाब हमारे पास इस तरह के बहुत कंसल्टेशन कॉल्स आ रहे थे तो हमने सब पीड़ितों की कहानी से इन लुटेरों के अपराध करने के तरीके को समझा और सोचा क्यों ना अपने प्रिय प्रबुद्ध पाठकों को सचेत करके लुटने से बचाया जाए।तो जनाब ये गैंग हम मर्दों के विपरीत सेक्स के प्रति होने वाले प्राकृतिक रुझान का फायदा उठाता है। लूट की शुरुवात में आपके सोशल मीडिया एकाउंट के द्वारा एक चटक-मटक सी लड़की आपसे चैट करना शुरू करती है। अब मर्द तो मर्द ठहरे..वो बिना सोचे उस हसीना को अपने सोशल मीडिया एकाउंट में ऐड करके अपना मित्र बना लेते है। अब आपके फेसबुक में घुसने के बाद वो कातिल हसीना आपके सभी परिवारजनों तथा जानने वाले मित्रों के बारे में जानकारी आसानी से हासिल कर लेती है।इसके बाद आपसे खट्टी-मिठी चैट होती रहती है।आप बेसब्र होकर उस कन्या को अपना फ़ोन नंबर इस आस में दे देते है कि शायद कोई चांस मिल जाये।अब अचानक आपके फ़ोन पर कॉल आती है और एक मनमोहक आवाज़ की हसीना आपसे बातचीत करके आपके मन को मोह लेती है।उफ्फ अब आपसे सब्र नही होता..बस तभी वो हसीन ख्वाबो की मल्लिका आपको वाट्सएप वीडियो कॉल करती है।आप कुछ समझ पाते उससे पहले ही वो खूबसूरत बला, अपने को कैमरे पर निर्वस्त्र करके आपसे भी निर्वस्त्र होने का आग्रह करती है।बिना मेहनत की इस मलाई को चखने के लिए आपके कपड़े भी आपके बदन से हट जाते है और बस 5 या 10 मिनट बाद वो वाट्सएप वीडियो कॉल कट जाती है।पांच मिनट बाद आपकी और उस कमसिन हसीना की बेशर्मी से भरी वीडियो की रिकॉर्डिंग आपको वाट्सएप द्वारा वो लड़की द्वारा भेजी जाती है।अब इस वीडियो को दिखाकर आपसे पैसों की डिमांड होती है और पैसे ना देने पर इस वीडियो को आपके सोशल मीडिया एकाउंट में ऐड सभी परिवारजनों और दोस्तो को भेजने के साथ ही एडल्ट साइट्स पर डालने की धमकी दी जाती है।अब भले ही आप मर्द है परंतु ऐसी वीडियो आपके परिवारजनों और दोस्तो के बीच जाने पर आपका सामाजिक और पारिवारिक रूप से क्या हाल होगा इसकी कल्पना करते ही आपकी मर्दानगी हवा हो जाती है। इसके बाद गैंग के मेंबर पुलिस वाले का रूप धरकर आपको फ़ोन पर धमकाना शुरू करेंगे और सब तरफ से दबाव बनाकर आपसे आपकी हैसियत अनुसार पैसा ठग लिया जाएगा। ऐसी लूट के बाद यदि आपने पैसे दे भी दिए तो भी कोई गारंटी नही की गैंग वाले आपको बाद में परेशान या ब्लैकमेल नही करेंगे।ये निर्वस्त्र गैंग वाले आपके निर्वस्त्र वीडियो को अपने पास रख लेते है और आपसे लोन की किश्तों की तरह हमेशा ब्लैकमेल करके पैसों की वसूली करते रहते है।इसलिए जनाब होशियार हो जाइए और अनजान वीडियो कॉल आने पर फ्रंट कैमरे पर उंगली रख लीजिये और उंगली हटाने से पहले वीडियो देख के पक्का कर लीजिए की दूसरी तरफ रामलीला चल रही है या कामक्रीड़ा। अब आपको सचेत कर दिया है ताकि आप ऐसी स्थिति में ना फंसे। क्योंकि हमारे पास ऐसे बहुत लोगो की सूचना है जिसमे उन्होंने लाखो रुपये अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए दिए और तब भी उनके वीडियो को उनके परिवार और दोस्तो को शेयर कर दिया गया। (एक वकील की कलम से)…https://youtu.be/gRRjVwjzD5o