Chhattisgarh

नवपदस्थ परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह पदभार के साथ ही एक्शन मोड पर.. 26 हजार की अंग्रेजी शराब जप्त की.

 

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो की मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना परपा पुलिस के द्वारा ग्राम ईरिकपाल कोटवारपारा के अशोक बघेल द्वारा घर मंे अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री किया जा रहा है। कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर  विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में नव पदस्थ थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा ग्राम ईरिकपाल कोटवारपारा जाकर अशोक बघेल के घर में दबिस दिया गया एवं उसके अधिपत्य में बिक्री हेतु रखे उसके घर से अवैध अंग्रेजी शराब गोवा विस्की 180 डस् वाली 23 नग, नम्बर वन मेगडाल 180 डस् वाली 16 नग, नं0 नव मेगडाल अद्धा 375 डस् वाली 06 नग, सिम्बा बियर 650 डस् वाली 17 नग, सिम्बा केन बियर 500 डस् वाली 78 नग, पार्टी स्पेशन बम्फर 01 नग, मेगडाल बम्फर 01 नग, फ्रेन्ट लाईन विस्की बम्फन 01 नग, कुल 61 लीटर 570 डस् जुमला किमती 25,950/-रूपये मौके पर जप्त किया गया।
आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी अशोक कुमार बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक- दिलबाग सिंह
सउनि- मीना यादव
प्रआर.- प्र0आर0 जोगीलाल बुडे़ेक, प्र0आर0 लवण पानीग्राही
आर0 – रविन्द्र ठाकुर, आरक्षक 1326 गुरमीत दिवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *