नरईबोध भठोरा में तीन दिवसीय मड़ई मेला का आज से हो रहा आयोजन,विभिन्न आकर्षक झूलों की धूम
भिलाई बाजार – नरईबोध भठोरा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मड़ई मेला समिति ने 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक तीन दिवसीय मड़ई मेला का आयोजन रखा है, जिसमें आकाश झूला, मौत कुंआ, ड्रेगन झूला, तोड़ा तोड़ा झूला, मिकी माउस, बच्चो का जंपिंग झूला, सहित विभिन्न प्रकार के झूलो व मीना बाजार आ आनंद देखने को मिलेगा आयोजन समिति ने समापन पर समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों व व्यापारीयों से अपील किए की वे नरईबोध दशहरा मैदान में आयोजित मड़ई मेला स्थल पहुंच मड़ई मेला का आनंद उठाएं।
नरईबोध भठोरा में तीन दिवसीय मड़ई मेला का आज से हो रहा आयोजन,विभिन्न आकर्षक झूलों की धूम
Also Read:- हसीनाओं से नैन मटक्का करने आया Motorola का 5G धाकड़ स्मार्टफोन,कैमरा क्वालिटी के साथ बैटरी भी मिलेंगे शानदार देखे कीमत
14 दिसंबर समापन पर समिति द्वारा रात्रिकालीन विशु श्रीवास जी का आर्केस्ट्रा व रात्रि 7 बजे से रात राउत नाचा कार्यकम का भी आयोजन रखा गया है, राउत नाचा में विजयी टीम को प्रथम पुरस्कार 11001 रुपए व द्वितीय इनाम 7001 रुपए व तृतीय विजयी टीम को 5001 देकर सम्मानित किया जाएगा, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद पटेल व रीना अजय जायसवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष होंगे।