धनपूंजी बॉर्डर पर दो व्यक्तियों से 11 लाख से अधिक की नगद राशि बरामद..
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)धनपुंजी नाका पर नगरनार पुलिस के द्वारा आज दिनांक 11/10/23 को चेकिंग के दौरान बजे ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई वाहन क्रमांक AP 35 N 0153 आल्टो गाड़ी में सवार 02 व्यक्ति एस जगन्नाथ राजू 02 एस चंदमौली दोनो निवासी कोरापुट के कब्जे से तलाशी के दौरान पालीथीन बैग में 500 के 18 बंडल 200 के 11 बंडल 500 के 04 नोट व 50 रुपए के 01 नोट कुल 11 लाख 22 हजार 50 रुपए बरामद किया गया जो इसके संबंध में व्यक्ति के पास कोई द्स्तावेज नहीं होने के कारण संदेह के आधार पर उक्त राशि की जांच कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को मौके पर सुपुर्द किया गया।