CHAMPAChhattisgarh

डोंगाघाट मठ मंदिर में सर्वराकार नियुक्ति को लेकर आपत्ति

कलेक्टर से मिलने पहुंचे ट्रस्ट के पदाधिकारी

चांपा – मणिदास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास द्वारा डोंगाघाट मठ चांपा के लिए कन्हैया दास को सर्वराकार नियुक्त करना अधिकार विहीन व अनुचित है। दावा व आपत्ति करने वालों को सक्षम न्यायालय में अपील करे ताकि मंदिर में अशांति व अव्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो।
कलेटर से यह मांग ब्रम्हलीन नरोत्तम दास के इच्छा पत्र के अनुसार नियुक्त सर्वराकार नारायण दास व मंदिर प्रबंधन ने की है। “उल्लेखनीय है मणिदास छावेनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या से डोगाघाट मठ के सर्वराकार नियुक्ति लेकर नगर में आये कन्हैया दास व अन्य सन्यासियों द्वारा कलेक्टर को नियुक्ति पत्र सौपे जाने के बाद मामला फिर तूल पकड़ने लगा है। स्थानीय डोगाघाट मठ में ब्रम्हलीन : महंत नरोत्तम दास की अंतिम इच्छा पत्र के अनुसार नियुक्त सर्वराकार नारायण दास व प्रबंधन द्वारा कलेक्टर जांजगीर चांपा के समक्ष आपत्ति दर्ज किया गया है। अपनी आपत्ति में डोंगाघाट मठ मंदिर में कोई अशांति व अव्यवस्था न हो इसके लिये जो लोग मंदिर प्रबंधन को अपने हाथ में लेना चाहते है उन्हें सक्षम न्यायालय में जाने की सलाह देते हुए लिखा गया है कि श्री हनुमान मंदिर मूर्ति डोगाघाट एक अपंजीकृत हिन्दू मूर्ति और इन्डावमेंट है। प्रबंधक हमेशा से कलेक्टर रहा है जो की राजस्व अभिलेखों में दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *