Chhattisgarh
टाहकवाड़ा के 50 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया, मंत्री कवासी लखमा ने पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया,,
- जगदलपुरinn24. रविवार को झीरम पहुंचे मंत्री कवासी लखमा के समक्ष टाहक़वाड़ा के 50 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया. मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन तथा चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने इन सभी का स्वागत पुष्पाहार तथा कांग्रेस का पटका पहनाकर किया. कांग्रेस प्रवेश करने वाले सभी व्यक्ति टहकवाडा निवासी तथा सीपीआई के हैं. उप सरपंच कमला नाग के नेतृत्व में लखमी नाग, रायमती नाग, देवती नाग, सुकालू नाग, मानसाय कश्यप, सम्पत नाग, जयति नाग, जयराम नाग आदि सम्मिलित थे. पार्टी नेताओं ने इनसे कांग्रेस की रीति-नीति पर चलने तथा जनोनमुखी योजनाओं को जन -जन तक पहुँचाने कहा. इस दौरान विजय कुमार नाग, सिरपति नाग, सीताराम नाग, युवेन्द्र नाग, सामूराम नाग आदि मौजूद थे.