जिले में केबल चोरी, मोटरसाइकिल चोरी और दिन में सूने मकान में चोरी करने वाले गिरोह
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
जांजगीर चाम्पा – केबल चोरी – जिले में हो रही केवल चोरी को रोकथाम/पतासाजी/गिरफ्तारी हेतु जिला स्तर पर गठित विशेष टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी सरस वर्मा एवं चार अन्य निवासी चंडी पारा थाना पामगढ़ के विरुद्ध 12 क्विंटल एलुमिनियम तार कीमती ₹1,62,000 रूपये की माल को जप्त कर धारा 41 (1–4) दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवी अंतर्गत कार्रवाई की गई.
मोटर साइकल चोर गिरोह – दिनांक 23 मार्च 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चांपा शहर में कुछ संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जिसकी तस्दीक हेतु थाना चांपा से टीम रवाना की गई जहॉ 04 संदिग्ध व्यक्ति दो मोटरसाइकिल में मिले जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। उक्त संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा जिला जांजगीर चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सक्ती एवं कवर्धा जिले सेे मोटरसाइकिल चोरी कर गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही के क्षेत्र में मोटरसाइकिल खपाने के लिए अपने सहयोगियों के पास रखना बताया गया। जिस पर विशेष टीम का गठन कर कर जिला गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही भेजा गया। जहॉ चोरी करने वालों के अलावा 5 अन्य सहयोगी मिले जिनके द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल को खपाने का प्रयास किया जा रहा था। उक्त आरोपियों से कुल 36 मोटरसाइकिल तथा आपराधिक घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल बरामद की गई। चोरी की घटना का मास्टरमाइंड दिनेश कुमार चक्रधारी के घर की तलाशी लेने पर चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने हेतु फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं दस्तावेज तैयार करने वाली कंप्यूटर प्रिंटर एवं अन्य सामग्रियों के साथ.साथ बड़ी मात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाये जाने हेतु प्रयुक्त प्लास्टिक कार्डस मिले जिसे धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया । मोटर सायकल चोरी करने एवं उसे खपाने वाले कुल 09 आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1)(4) जाफौ/379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।
महादेव ऐप – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अभिषेक कुमार पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी तुस्मा द्वारा थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पोड़ी में रहने वाले चन्द्र प्रकाश साहु, चन्द्रकांत साहू, राखी लाल साहू , तुलेस यादव ,सुनील साहू, शिवरीनारायण मे रहने वाले चिरंजीव केशरवानी एवं अकलतरा मे रहने वाले अरूण पनारिया ये सभी लोग मिलकर गांव कटौद आकर प्रार्थी को बैंक मे एक अच्छी स्कीम आई है जिसमें पैसा जमा करने पर शुरू मे 5000 रू बैक मे जमा कर खाता खेालवाना पडे़गा उसके एक दो माह बाद मे 25000 रू मिलेगा कहते हुये प्रार्थी का नया खाता खुलवाकर उसको महादेव सटटा बुक एप मे देकर उस खाते का गलत तरीके से उपयोग किये. प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में आरोपियों के विरूद्ध अप क्र 111/23 धारा 420,34 भादवि दर्ज कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गयाl आरोपियो के कब्जे से मोबाइल जिसके माध्यम से धोखाधड़ी करते थे ग्राहक के बैंक खाता एवं दस्तावेज को जप्त कर आरोपियों को दिनांक 28.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया गया। साथ ही प्रकरण में सम्मिलित 01 विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई।
नकबजनी – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में सुने मकानों मे माह दिसंबर 2022 से लगातार दिन के समय सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक लगातार चोरी की घटनायें हो रही थी। जिसके संबंध में विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी साथ ही साईबर सेल की तकनीकी टीम को भी लगाया गया था। मुखबीर से सूचना मिली कि पिसौद शराब भठ्ठी के पास कुछ व्यक्ति बैग में संदिग्ध सामान रखे है तथा शराब के नशे में चोरी करने की बात कह रहे है कि सूचना पर थाना जांजगीर एवं विशेष टीम के द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें विनोद, वासुदेव, सुनील मरावी, भूपेन्द्र सिंह राठौर, संतोष, वेदप्रकाश, वासुदेव एवं गंझु सिंह मिले जो अपने पास बैग में कांस के थाली एवं बर्तन रखे थे जिसे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा सुने मकान से चोरी करना बताया। जिसे मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर जिला जांजगीर, बिलासपुर, सक्ती के अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोटर सायकिल में घुम-घुमकर सुने मकान का ताला तोड़कर विनोद वासुदेव तथा संतोष को चोरी करने को घुसना एवं अन्य को बाहर रखवाली करना बताये। इनकी निशानदेही पर सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी रकम बरामद किया गया। साथ ही आरोपीगणों द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा चोरी किये सोने चांदी के जेवरात को प्रगति नगर दर्री के वास्तव प्रसाद सोनी एवं काशीनगर बुधवारी सीएसईबी जिला कोरबा के हरीष सोनी के पास बिक्री करना बताने पर पेश करने पर सोने चांदी का जेवर बरामद किया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध अन्य जिलों में भी निम्न अपराध पंजीबद्ध हुए है , क्रमांक जिला का नाम थाना का नाम अपराध क्रमांक प्रकरण संख्या
01 सक्ती बाराद्वार 4/23, 37/23 02
02 जैजैपुर 29/23 01
03रायगढ़ खरसिया 26/23 01
04 बिलासपुर कोटा 168/23 01
05 सकरी 169/23 01
06 जांजगीर-चांपा जांजगीर 132/23, 137/23, 89/23, 07/23, 21/23, 140/23
149/23, 907/22 08
पामगढ़ 65/23 01
बम्हनीडीह 22/23 01
बलौदा 54/23, 50/23, 86/23, 90/23, 92/23, 473/22 06
अकलतरा 33/23 01
नवागढ़ 41/23, 57/23 02
चांपा 107/23 01
शिवरिनारायण 45/23, 72/23, 76/23, 82/23 04
कुल 30 प्रकरण
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं कार्यवाही में सराहनीय कार्य करने वाले, निरीक्षक कामिल हक, उप. निरी. सुरेश ध्रुव, उनि सनत मात्रे, स.उनि. मुकेश पांडेय साइबर सेल, प्र.आर. मनोज तिग्गा साइबर सेल, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह साइबरसेल, राजकुमार चंद्रा चौकी नैला, आरक्षक विरेन्द्र टंडन थाना चांपा, अर्जुन यादव शिवरीनारायण, श्रीकांत सिंह, आरक्षक विवेक सिंह साइबर सेल, आरक्षक मोहम्मद सहबई, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया