
बिलासपुर -जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी नवीन तिवारी का चल रहा सघन जनसंपर्क तखतपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7 के प्रत्याशी श्री नवीन तिवारी के द्वारा सघन जनसंपर्क भकुर्रा नवापारा के आसपास किया गया ।
उन्होने बड़े छोटे सभी मतदाताओं से यथासंभव आशीर्वाद लिया । श्री तिवारी ने कहा कि अगर उनकी जीत होगी तो मैं हर परिस्थिति में आपके बीच उपस्थित रहूंगा छोटे बड़े काम में मै जनता के साथ आगे खड़ा रहूंगा चाहे शिक्षा हो स्वास्थ हो या अन्य मूलभूत सुविधा पूरा कराने का प्रयास करूंगा और आपके विश्वास में खरा उतरूंगा कहकर अपने जीत लिए वोट का सहयोग और समर्थन मांगा।