जनता पर महंगाई की दोहरी मार, फिर से बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर का रेट
जहां एक तरफ जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है वहीं आए दिन रोजमर्रा की दामों में भी बढ़ोत्तरी होरही है। आम जनता को फिलहाल महंगाई से राहत नहीं मिलने वाली है। हाल ही में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बता दें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में सोमवार को हल्की बढ़त देखने को मिली। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।
आज देश के अधिकांश राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 33 पैसे बढ़कर 96.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे महंगा होकर 107.26 रुपये और डीजल 41 पैसे की तेजी के साथ 93.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। हरियाणा में भी पेट्रोल-डीजल 28 पैसे महंगा हुआ है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 63 पैसे गिरकर 95.07 रुपये और डीजल की 57 पैसे गिरकर 84.38 रुपये पर आ गई है। महानगरों में ईंधन की कीमत स्थिर है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– Petrol Diesel Prices hike: दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– Petrol Diesel Prices hike: कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारी
– Petrol Diesel Prices hike: नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– Petrol Diesel Prices hike: लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– Petrol Diesel Prices hike: पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।