छेड़खानी करने वाला आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार त्वरित कार्यवाही आरोपी मुकेश सोनवानी निवासी लालपुर सी.सी.आई अकलतरा को दिनांक 21.03.23 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

जांजगीर चाम्पा -अकलतरा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना अकलतरा क्षेत्र में रहने वाली प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 19.03.2023 को शाम घर के पास रोड में टहलने निकली थी कि उसी समय आरोपी मुकेश सोनवानी आया और रास्ता रोककर बुरी नियत से पीड़िता के साथ छेड़खानी किया जिस पर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 169/2023 धारा 341, 354,323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने एवं गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी को उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अकलतरा पुलिस आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी मुकेश सोनवानी उम्र 30 वर्ष निवासी लालपुर सी.सी.आई वार्ड क्र 20 अकलतरा को दिनांक 21.03.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश साहू ,म.प्रआर. अनिता पाटले, आर. प्रशांत चन्द्रा, एवं शेषनारायण साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *