ChhattisgarhExclusiveRaipur

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र: BJP के घेराव पर जमकर हंगामा;विपक्ष का आरोप- विधायकों को रोका जा रहा, गृहमंत्री बोले- किसी को नहीं रोका गया

छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र जारी है। बुधवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल बीजेपी आज विधानसभा का घेराव कर रही है, और विधायकों को रोके जाने की बात पर सदन में हंगामा हुआ। विधानसभा जाने के रास्ते पर पुलिस ने बैरीकेडिंग कर रखी है। रास्ता को डायवर्ट किया गया है।

सदन में इसी बात को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में बहस हो गई। विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों को विधानसभा आने से रोका जा रहा है। बसपा विधायक इंदु बंजारे और विधायक धर्मजीत‌ सिंह ने भी पुलिस द्वारा रोके जाने की शिकायत की। गृहमंत्री ने कहा- किसी को भी नहीं रोका जा रहा है।

इस बात पर बीजेपी विधायक रंजना साहू और कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू के बीच तीखी बहस हो गई। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, किसी विधायक को रोके जाने की बात नहीं है। हंगामा बढ़ता गया तो सीट से उठकर विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने ताम्रध्वज साहू से कहा कि अधिकारियों से कहिए कि विधायकों को न रोका जाए। किसी विधायक को विधानसभा आने से रोका नहीं जा सकता।

सूपेबेड़ा पर विपक्ष के नेताओं ने कहा साफ पानी नहीं दे पा रही है सरकार इसलिए लोगों की मौत हुई है। इस पर मंत्री रुद्र गुरु ने कहा कि, पानी की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है। ये सुनकर अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, धरमलाल कौशिक ने हंगामा कर दिया। विपक्षी नेताओं ने कहा कि अब तक सरकार सूपेबेड़ा के लोगों की मदद नहीं कर पाई। इस हंगामे के बीच ही विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने विधानसभा के प्रश्नकाल समाप्ती की घोषणा कर दी।

विधानसभा अपडेट्स:-

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश में कोविड काल के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दिए जाने की ओर स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। इस पर शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह बोले, यह सही है, कुछ परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर आंदोलनरत है, पर यह सही नहीं की अधिकारी कर्मचारी अपने रिश्तेदारों को अनुकंपा नियुक्ति दे रहे। सरकार के समक्ष जो भी शिकायत आई है उनका समाधान किया गया है।

सदन की कार्यवाही 5 मिनट को स्थगित हुई इसके बाद फिर शुरू हो गई। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने फिर उठाया रास्ता रोकने का मामला, कहा- विधायकों को विधानसभा आने से रोका जा रहा है।

भाजपा विधायकों ने सदन में पीएम आवास के मुद्दे पर स्थगन लाया है। कहा, प्रदेश में 16 लाख पीएम आवास नहीं बने। हितग्राहियों को आवास का लाभ नहीं मिलने से लोगो को दिक्कतें हो रही है। स्थगन पर चर्चा कराने की मांग की है

शून्यकाल

विधायक शिवरतन शर्मा, आज लाखों वंचित हितग्राही पीएम आवास की मांग पर राजधानी के सड़क पर उतरे हैं।

विधायक धरमलाल कौशिक, 2015 में योजना की शुरुआत हुई, पर इस सरकार में यह योजना अधर में है।

विधायक अजय चंद्राकर, सदन में आवास पर सही बात नहीं हो रही है।

विधायक रजनीश सिंह, जो पात्र हितग्राही थे वो आज दर दर भटक रहे हैं।

विधायक रंजना साहू, 2022 तक आवास बन जाना था, पर नहीं बने, परेशान जनता आज विधानसभा घेरने आई है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, ये क्रांतिकारी योजना है, देश के हर प्रदेश में गरीबों के लिए मकान बन रहा, कांग्रेस के सरकार में आवास का काम ठप है।

मंत्री अमरजीत भगत, गरीबों से प्रेम था तो केंद्र से मिलने वाली राशि क्यों घटा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *