बिलासपुर -: छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी द्वारा मितानिन दिवस पर मितानिनो का सम्मान आज श्रीफल व साल भेट कर किया गया.. इस अवसर पर रवीन्द्र सिंह ने कहा कि, मितानिन का केवल एक दिन सम्मान न कर हम सभी को हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए.. क्योकि करोना कार्यकाल मे जो सेवा मितानिनो ने किया है उनकी जितनी प्रशंसा कि जाये कम है.. मितानिनो द्वारा लगातार सरकार की योजनाओ को फलीभूत करने जी तोङ मेहनत किया जा रहा है.. बच्चो का मानसिक व शारीरिक विकास के साथ ही गर्भवती महिलाओ का सेवा रोगीयो का सेवा व जनजागरण का कार्य लगातार किया जा रहा है.. जिसको लिये मितानिन बधाई के पात्र है.. सम्मान कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से सविता दुबे मितानिन प्रशिक्षक संजु बेगम, ए सी शिल्पा पाण्ङेय मितानिन प्रशिक्षक प्रभा चौहान कल्पना नाईक ज्योति थुल आदि मितानीनो का सम्मान कर मुह मिठा कराया गया।
Related Articles

Operation Sindoor से भारत ने पाक को दिए तीन बड़े झटके, ट्रंप की सलाह पर क्यों साधी चुप्पी? जानें सबकुछ
May 11, 2025

थाना चांपा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध की जा रही है लगातार कारवाही
March 17, 2025