Chhattisgarh
Bilaspur News: महमंद रोड पर दहशत, पागल सांड ने एक दिन में 5 लोगों पर किया हमला, 1 की मौत

बिलासपुर: महमंद इलाके से गुजरने वाले लोग दहशत में रहते है, क्योंकि उस रोड में एक सांड ने आतंक मचा रखा है। जानकारी के मुताबिक महमंद इलाके में इस पागल सांड ने एक ही दिन 5 लोगों पर हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गई।
निगम और प्रशासन नींद में
पागल सांड को पकड़ने निगम और प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। लोग उस रोड से आवागमन करने डर रहे है। अगर सांड का आतंक ऐसे ही चलता रहा तो बड़ी अनहोनी कभी भी हो सकती है। निगम और प्रशासन पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।





