Chhattisgarh

चोरी के डीजल भरे टैंकर को कुसमुंडा पुलिस किया जप्त,चालक फरार

सतपाल सिंह

चोरी के डीजल भरे टैंकर को कुसमुंडा पुलिस किया जप्त,चालक फरार..

कोरबा – जिले के कुसमुण्डा पुलिस के द्वारा अवैध डीजल पर कार्यवाही की गई। लगभग 800 लीटर डीजल कीमत 80,000 रुपये जप्त। मामले में क्र. 09/2024 धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर की गई कार्यवाही की गई। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध डीजल चोरी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन पर दिनांक 10.11.2024 को रात्रि गश्त पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि टेंकर क्र. सीजी 14 एमपी 7478 में अवैध डीजल लेकर बल्गी मोड़ तरफ से आ रहा है कि सूचना मिलने पर तत्काल सूचना तस्दीक हेतु बल्गी मोड़ जाकर उक्त वाहन टेंकर क्र. सीजी 14 एमपी 7478 को रुकवाने पर चालक द्वारा वाहन को रोककर के पश्चात् अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। टेंकर को चेक करने पर लगभग 800 लीटर डीजल भरा होना पाया गया जो अपराध से संबधित होने के संदेह पर धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया है। जो इश्तगासा क्रमांक 09/2024 धारा 106 बीएनएसएस कायम कर जांच विवेचना में लिया गया।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रुपक शर्मा, प्रधान आरक्षक 327 झाडू राम साहू, आरक्षक 507 अमर दिवाकर, आरक्षक 249 कैलाश कंवर व सैनिक 145 मिथलेश कुमार की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *