चांपा का वार्ड क्रमांक 14 सबरिया डेरा में, पानी के लिए मचा हाहाकार
हैंडपंप में निकल रहा गंदा पानी, वार्ड के रहवासियों का फूटा गुस्सा.
चांपा। कोसा, कांसा और कंचन से अपनी पहचान रखने वाला चांपा अब करप्शन, कमीशन और कमिटमेंट तक सिमटकर रह गया है, नगरवासी जनहित के मुद्दों को लेकर नगरपालिका पहुंचते हैं जहां उन्हें कमिटमेंट के अलावा कुछ भी नही मिलता देखवाते हैं, बात करते हैं, करवाते हैं ये सब प्रचलित शब्द है। गौरतलब है कि एक तरफ तो नगर में पानी की तरह पैसा विकास कार्य के नाम से बहाया जा रहा मगर जिस स्थान पर वास्तव में जरूरत है वहां का काम नही हो रहा और नगरवासी परेशान हैं। वार्ड पार्षदों को भी बस अपने कमीशन की पड़ी है इसके अलावा जनहित के कामों के लिए उनके पास समय ही नहीं है। वार्ड नंबर 15 का सबरिया डेरा जहां लगभग 80 परिवार के 400 लोग निवास करते हैं, यह इलाका भी इन दिनों अपनी परेशानियों से सुर्खियां बटोर रहा है, वहां जीतने भी हैंडपंप है सब बंद है या गंदा पानी निकल रहा है जिससे लोगों में बीमारी फैलने का भी डर लगा रहता है। महिलाएं 2 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाती हैं तब कहीं परिवार चल रहा है। इनकी परेशानी वार्ड पार्षद को और न ही किसी अन्य जनप्रतिनिधि को नजर आई जिससे नाराज रहवासी आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मिलने बड़ी संख्या में नगरपालिका पहुंचे जहां लेकिन वे मिले नहीं फिर सभी ने नगरपालिका के इंजीनियर दुबे से मिलकर अपनी सभी समस्याओं को बताया तथा शीघ्र ही पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। जिस पर दुबे जी ने सीएमओ से बात कर शीघ्र ही समाधान निकालने की बात कही।
बाइट – “इस समस्या के समाधान के लिए कई बार नगरपालिका मे मैं खुद भी आवेदन दिया हूं बात भी किया हूं, लेकिन कोई ध्यान नहीं देते”- संतोष अनंत, पार्षद वार्ड नंबर 14 चांपा