घर से बाहर जाते ही हो गई अचल संपत्ति की चोरी, दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचा
राजू सैनी की खबर
घर से बाहर जाते ही हो गई अचल संपत्ति की चोरी, दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचा,ताजा मामला बाँकी मोंगरा थाना क्षेत्र का…
कोरबा – जिले के बाकीमोंगरा नगर पालिका परिषद स्थित घर से बाहर जाते ही हो गई अचल संपत्ति की चोरी दूसरे की जमीन को अपना बताकर 450000 रुपए में बिक्री करने का मामला सामने आया है 40 साल से काबिज निर्विवाद भूमि पर भूमिस्वामी की अनुपस्थिति में बाउंड्री वॉल तोड़कर कब्जा किया गया पीड़ित पक्ष में पुलिस अधीक्षक सहित थाना बाकी मोगरा मे की शिकायत की है आपको बता दें कि पदुम यादव और उसकी पत्नी एवं सूरजपाल के द्वारा मेरे स्वामित्व की भूमि उसमें निर्मित बाउंड्री वॉल के कुछ हिस्से को बिना अनुमति के तोड़कर अवैध तरीके से मकान निर्माण किए जाने को लेकर शिकायत की गई है जिसमें संदीप जॉन के द्वारा बताया गया है कि मेरे पिता स्वर्गीय विनोद कुमार जॉन के नाम पर ग्राम मोंगरा में 1 एकड़ जमीन स्थित है जिसके चारों ओर 40 वर्षों से मेरे पिता के द्वारा अपने जीवन काल में ही बाउंड्री वॉल कराया गया था जिस पर मेरे पिता के स्वर्गवास होने के पश्चात मेरे एवं मेरे परिजनों का लगातार उस जमीन पर कब्जा चल रहा था पिछले माह जून में मैं अपने पत्नी का इलाज कराने के लिए 15 दिनों के लिए रायपुर गया हुआ था इसी दौरान पदुम यादव उसकी पत्नी एवं सूरजपाल द्वारा मेरे अनुपस्थिति में मौके का फायदा उठाकर मेरे बाउंड्री वॉल का 20 फीट दीवार को तोड़कर लगभग 60 फीट जमीन पर अवैध अतिक्रमण करते हुए मकान निर्माण किया है और किसी अन्य को बिक्री करने का प्रयास कर रहा है जब मैं रायपुर से अपनी पत्नी का इलाज करा कर लौटा तब मुझे उपरोक्त घटना की जानकारी हुई इसके पक्ष में पदुम यादव से मिला और उसे बिना अनुमति के दीवार तोड़ने पर कार्यवाही करने की बात किया तब उसके द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए 15 दिन का समय मांगा गया कि वह स्वयं उक्त अवैध निर्माण को हटाकर टूटे हुए दीवार को फिर से बना देगा लेकिन वह दिन प्रतिदिन टलमटोल कर रहा है और अंदर मकान का निर्माण जारी रखा हुआ है पदुम यादव उसकी पत्नी एवं सूरजपाल के द्वारा मेरी अनुपस्थिति में मेरे अचल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।