Korba News : रात्रि में ट्रेलर चालको से लूटपाट करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार, लूटपाट करने के लिए चोरी का मोटर सायकल का करता था उपयोग
Korba News : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अनिल कुमार साव पिता श्री मुखलाल साव उम्र 20 वर्ष ग्राम बिलयतीखर पोस्ट रानीचरी थाना चिनिया जिला गढवा झारखण्ड का चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दीपका खदान से ट्रक में कोयला लोड कर डी.बी. पावर प्लांट रायगढ में खाली कर वापस दीपका जा रहा था रास्ते में रामनगर बाईपास में रात्रि होने के कारण ट्रक को खडी कर ट्रक के अंदर सो रहा था। वहां पर इसके अन्य साथी लोग भी अपने अपने ट्रक को खडी कर सो रहे थे कि दिनांक 24.10.2024 को रात्रि करीब 01.20 बजे तीन अज्ञात लोग एक मोटर सायकल डीलक्स में सवार होकर आये और यह सो रहा था उस ट्रेलर का दरवाजा खोलकर ट्रक के अंदर तीनो व्यक्ति घुस गये तब यह जाग गया तो एक व्यक्ति इसका मुंह दबा कर हल्ला करने पर जान से मारने का डर दिखाकर रेडमी कम्पनी मोबाईल फोन को लूट लिये और एक व्यक्ति इसका जेब से 1000 रूपये (500 रूपये का दो नोट) को निकाल लिया, तब यह मौका पाकर हल्ला करने लगा तो अन्य ट्रक के ड्रायवर आये तो दो लोग रात के अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये और लूट करने के लिए उपयोग मोटर सायकल डीलक्स सीजी 12 बी0ए0-0127 व एक लड़का को पकड़े जिसका नाम व पता पूछताछ करने पर अपना नाम संदीप सागर पिता दुलारू सागर साकिन मोतीसागरपारा थाना कोतवाली जिला कोरबा का रहने वाला बताया जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती यु०बी०एस० चौहान (रा०पु० से०) एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भूषण एक्का (रा०पु०से०) को अवगत कराया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विवेचना कार्यवाही आरंभ किया गया। दौरान विवेचना एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि मोटर सायकल सीडी० डीलक्स कमांक सीजी 12, बी0ए0-0127 को जिला अस्पताल कोरबा अपने दो अन्य साथीयों के साथ चोरी करना उसके बाद दिनांक 24.10.2024 के रात्रि में रामनगर बाई पास रोड मे ट्रेलर चालक से लूट करना सबूत पाये गया । विवेचना क्रम में आरोपी के कब्जे से मोबाईल फोन व मोटर सायकल को जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एम०बी० पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में, प्रआर राजेन्द्र राय, आर० संजय सिंह, दिलेश बंजारे, रोहित राठौर एवं अन्य स्टाफ के द्वारा की गयी कार्यवाही ।