
नवनिर्मित एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चनवारीडाड के वार्ड क्रमांक 13 में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार नागरिक सूचना पटल अंतर्गत देवगुड़ी निर्माण मंद से कार्य दिनांक 6-10-2022 को 300000/रूपये की लागत से निर्माण कार्य कराया गया है। तथा भवन निर्माण तिथि 15/12/2022 को समाप्त हो चुका है जो महज अभी 4 महीना ही हुआ है वही पृथक से देवालय के पास सांस्कृतिक सेट का निर्माण विधायक मंद से राशि 1 लाख रुपए लगभग 400000 रूपये दोनों भवनों का निर्माण एक साथ ही हुआ है लेकिन गौर करने वाली बात है कि विधायक निधि के पैसों का बंदरबांट कर लापरवाही पूर्वक कार्य किया गया एवं उक्त भवन निर्माण होने के करीब 4 माह बाद अपनी बदहाली के आंसू रोता दिखाई दे रहा है कारण कि उक्त भवन एवं सेड में सीमेंट, गिट्टी, रेता, छड़ आदि में जमकर लूट का खसोट किया गया है ऐसा भी बताया जा रहा है। जिसमें कोताही बरतते हुए नियम कायदों को धता बता निर्माण कार्य किया गया है । सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त भवन के छत की ढलाई जितनी होनी चाहिए वैसा ना बनाकर उसे कम ढलाई के रूप में दिया गया है जिससे उक्त भवन में सीपेज एवं छतों से पानी टपक रहा है ।अगर ऐसे में उक्त भवन धराशाई होता है और जान-माल को खतरा उत्पन्न होता है तो उसका जिम्मेदार होगा कौन शासन को चाहिए कि निर्माण कार्य के टेंडर में शामिल ठेकेदार सहित निरीक्षण अधिकारी पर ठोस पहल करते हुए उसकी जांच किए जाएं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी भी हो सकता है।