Chhattisgarh

गेवरा प्रबंधन ने सहमति पत्र देते हुए मानी मांगे, 36 घंटे बाद शुरू हुआ साइलो निर्माण का काम….

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत मनगांव में गेवरा प्रबंधन द्वारा साइलो का निर्माण कराया जा रहा है, इस निर्माण कार्य की वजह से मनगांव के साथ आदर्श नगर कॉलोनी भी प्रभावित हो रहा है, जिस वजह से क्षेत्रवासियों ने गेवरा प्रबंधन के खिलाफ पूर्व में की गई मांगों को पूरी करने के लिए प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बीते 13 मार्च को साइलो निर्माण कार्य का काम बंद करवा दिया था। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे शाहिद कुजूर ने मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा कर की थी, जिसके बाद गेवरा प्रबंधन द्वारा लगभग 36 घंटे बीतने के बाद पार्षद शाहिद कुजूर को एक सहमति पत्र सौंपते हुए क्षेत्रवासियों की मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया है। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ और फिर से साहिलों निर्माण का कार्य शुरू किया गया। गेवरा प्रबंधन के द्वारा दिए गए आश्वासन के तहत निम्नलिखित बिंदुओं पर अपनी सहमति जताई है –

१. स्टाफ ऑफिसर (सिविल), कुसमुंडा क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास नगर, कुसमुंडा में 700 नए B/C टाईप क्वार्टर बनाने हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं, तथा तदनुसार CMPDIL द्वारा उक्त कार्य हेतु टेंडरिंग प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्यादेश जारी कर दिया गया हैं, जिसकी प्रतिलिपि संलग्न है।

२. गेवरा प्रबन्धन द्वारा अपने अधीन कार्यरत निजी कंपनियों में स्थानीय लोगो/परियोजना प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार में हमेशा प्राथमिकता दी जा रही हैं तथा उक्त साइलो (CHP) की निर्माण एजेंसी मेसर्स एस. के. सामंता लिमिटेड ने भी अतिरिक्त लोगो PAP’s) को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्ति/रोजगार देने हेतु सहमति प्रदान की हैं।

३. साइलो (CHP) के निर्माण से प्रभावित ग्राम मनगाव के लोगो को पुनर्वास एवं बसाहट प्रदान करने की प्रक्रिया गेवरा प्रबन्धन द्वारा पहले से शुरू कर दी गयी है। पुनर्वास एवं बसाहट प्रदान करने की विस्तृत प्रक्रिया के बारे में भू-राजस्व विभाग गेवरा द्वारा उक्त बैठक में अवगत करा दिया गया था।

. ग्राम मनगाव के मुक्तिधाम में एक नग बोरवेल एवं शेड निर्माण कार्य हेतु गेवरा प्रबन्धन द्वारा सहमति प्रदान की गयी है।

५. डायवर्टेड रोड पर अतिरिक्त स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु भी गेवरा प्रबन्धन द्वारा सहमति प्रदान की गयी है।

६. आदर्शनगर से मनगाव तक अप्रोच रोड के मरम्मत कार्य हेतु भी गेवरा प्रबन्धन द्वारा सहमति प्रदान की गयी है।

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक दिलीप राय “एक रूपया अंडा वाला” फेम से खास बातचीत … लिंक पर जाकर देंखे वीडियो…..https://youtu.be/5ju911yNfSQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *