AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar
कोरबा : सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत, रेल पटरी पर मिली लाश, पुलिस जुटी जांच मे
कोरबा : ट्रेन की चपेट में आने से एक लगभग 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। रेलवे ट्रेक पर उसका कटा हुआ शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई हैं । पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
उरगा थाना अंतर्गत सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने एक लगभग 55 वर्षीय महिला का दर्दनाक अंत हो गया। मृतका की लाश रेल पटरियों के बीच दो, तीन भागों में विभाजित अवस्था में पाई गई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया,कि महिला कोयला बीनने आई रही होगी तभी वो ट्रेन की चपेट में आ गई होगी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।