ChhattisgarhKorba

कोरबा में फिर से ट्रक ट्रेलर मालिक करेंगे हड़ताल, इस बार अनिश्चितकालीन होगा हड़ताल – जिलाध्यक्ष कोरबा ट्रक ट्रेलर मालिक संघ

सतपाल सिंह

Inn 24 news

कोरबा में फिर से ट्रक ट्रेलर मालिक करेंगे हड़ताल, इस बार अनिश्चितकालीन होगा हड़ताल – जिलाध्यक्ष कोरबा ट्रक ट्रेलर मालिक संघ..

 

कोरबा – जिले के दीपका क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक भवन में आज 11 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे ट्रक ट्रेलर मालिक सेवा समिति की बैठक आहूत की हुई। जिसमें सभी ट्रक मालिक और डी ओ होल्डर जो मॉल परिवहन करते हैं, शामिल हुए। जिसमें भाड़ा वृद्धि पर चर्चा हुई, परंतु एक बार फिर आपसी सहमति नहीं पाई, इस वजह से ट्रक ट्रेलर मालिक सेवा समिति ने यह निर्णय लिया है कि आगामी 20.08.25 को सुबह 8 बजे से कोरबा जिले की सम्पूर्ण कोयला खदानों में संचालित ट्रक और ट्रेलर के पहिए अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए जाएंगे और जब तक भाड़ा वृद्धि नहीं होती तब तक हड़ताल चालू रहेगा।