AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorba
कोरबा जिला ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष बने जितेंद्र दास महंत (जीतू)
सतपाल सिंह
कोरबा जिला ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष बने जितेंद्र दास महंत (जीतू)
कोरबा – ट्रक मालिक संघ ने कुसमुंडा निवासी जितेंद्र दास महंत (जीतू) को कोरबा जिले के ट्रक मालिक संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिसके बाद से ट्रक मालिकों में हर्ष का माहौल है। बीते दिन कोरबा के चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में इनकम टैक्स जागरूकता अभियान में एक कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें टीडीएस कटौती संबंधी जानकारी साझा की गई। कार्यशाला में आयकर विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टरों को बताया कि जिनके पास 10 से कम गाड़िया हैं। उनका टीडीएस नहीं काटा जा सकता।अगर ऐसा होता है तो इसकी शिकायत आयकर विभाग में की जा सकती है। जिससे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके। कार्यशाला में 30 से 40 ट्रक मालिक शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन ट्रक मालिक संघ के द्वारा की गई।