AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaNationalSECL NEWS

कुसमुंडा में बड़ी संख्या में श्रमिकों ने कोयला श्रमिक सभा (एचएमएस) में किया प्रवेश

प्रेस विज्ञप्ति

कुसमुंडा में बड़ी संख्या में श्रमिकों ने कोयला श्रमिक सभा (एचएमएस) में किया प्रवेश..

कोरबा – महामंत्री (केंद्रीय )एस ई सी एल सह सदस्य- जेबीसीसीआई, मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले कोल इंडिया के कद्दावर नेता नाथूलाल पांडे,अध्यक्ष (केंद्रीय) एस ई सी एल रेशम लाल यादव, कंपनी वेलफेयर सदस्य सह उप- महामंत्री (एस ई सी एल) बजरंगी शाही, भटगांव क्षेत्र के महामंत्री तेज बहादुर सिंह एवं गेवरा क्षेत्र के महामंत्री तरुण राहा साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मनाया उपस्थित एचएमएस के संगठन सचिव (एस ई सी एल) रेमांशु पांडे (मोंटू ), उपाध्यक्ष (के.) आर.एस.पाल ,क्षेत्रीय अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष (केन्द्रीय) मिलन पाण्डेय, क्षेत्रीय महामंत्री अरुण कुमार झा एवं अन्य पदाधिकारियों ने सभी प्रवेशकर्ता श्रमिक साथियों का सह- सम्मान संगठन में कराया प्रवेश।

दिनांक 22 12.2024 अपने एकदिनी दौरे के दौरान एस ई सी एल के कुसमुंडा क्षेत्र पहुंचे उपरोक्त पदाधिकारी के आगमन पर कुसमुंडा क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारी द्वारा उनका सत्कार किया गया सर्वप्रथम शीर्ष पदाधिकारी ने अपने क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर क्षेत्र के संबंध में चर्चा कर आगामी दिनों में होने वाले दस्यता- बढ़ाओ- अभियान के संबंध में अपने पदाधिकारीयों को विशेष मार्गदर्शन दिया साथ ही बोर्ड (कमेटी)के साथ बैठक किया गया इसके पश्चात क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय विकास नगर कुसमुंडा पहुंचे जहां आयोजित संगठनप्रवेश कार्यक्रम में उपरोक्त शीर्ष नेतृत्व पदाधिकारी के द्वारा मजदूरों के प्रति समर्पण एवं मजदूर हित में उनके द्वारा कोल इंडिया तथा एस ई सी एल स्तर पर किए जा रहे निरंतर कार्यों के साथ-साथ क्षेत्र के हित में भी किए गए कार्यों को देख बड़ी संख्या में कोयला कामगार भाइयों ने एच एम एस (कोयला मजदूर सभा)संगठन पर अपनी आस्था जताते हुए अन्य श्रम संगठन जैसे एटक एवं इंटक श्रम संगठन को छोड़ कोयला श्रमिक सभा (एचएमएस )में प्रवेश किया। 

एचएमएस संगठन में प्रवेश करने वाले सभी श्रमिकों का शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारीयों ने सम्मान के साथ पुष्पाहार से स्वागत किया एवं संगठन में प्रवेश कराया।संगठन प्रवेश कार्यक्रम में कुसमुंडा क्षेत्र एटक यूनियन में पूर्व में परियोजना जेसीसी के पद पर पदस्थ मुकेश कुमार साहू एवं श्याम कमल द्वारा मे एटक में शामिल लगभग 70 से 80 कर्मचारी साथियों के साथ एचएमएस यूनियन में शामिल हुए, यही नहीं प्रवेश कार्यक्रम का सिलसिला यही नहीं रुका इंटक यूनियन में शामिल कर्मचारी साथियों ने भी एचएमएस यूनियन के मजदूर हित के कार्य एवं विचारधारा से प्रभावित होकर एच एम एस संगठन के साथ जुड़े। इस दौरान नाथूलाल पांडे, रेशम लाल यादव, बजरंगी शाही, तेज बहादुर सिंह, तरुण राहा , आर एस पाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष (केंद्रीय) मिलन कुमार पांडे क्षेत्रीय महामंत्री अरुण कुमार झा, अन्य क्षेत्र से आए हुए एसएमएस के पदाधिकारी गण क्षेत्रीय पदाधिकारी गण एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी कार्यक्रम में रही।

       कुसमुंडा क्षेत्र में आयोजित प्रवेश कार्यक्रम के दौरान ही एचएमएस के क्षेत्रीय संगठन को मजबूती एवं धारदार बनाने के लिए परिस्थितियों को देखते हुए संगठन में जेसीसी के पदों पर नए पीढ़ियां को सर्वसम्मति से नामित किया गया जिसमें एरिया जेसीसी के पद पर अशोक कुमार साहू वरिष्ठ ओवरमैन एवं सुरजीत सिंह (हैप्पी) ड्रिल ऑपरेटर को नामित किया गया साथ ही अल्टरनेट जेसीसी मेंबर के रूप में मुकेश कुमार एवं जनार्दन यादव को सर्वसम्मति से नामित किया गया। एचएमएस के केंद्रीय पदाधिकारी के आगमन पर क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं एचएमएस परिवार के सदस्यों ने गर्मजोशीयों से उनका स्वागत किया साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यकर्ता एवं सदस्यों की भीड़ देखने लायक थी। चूंकि यह संगठनात्मक बैठक न केवल दूसरे यूनियन से आए हुए सदस्यों के प्रवेश कार्यक्रम का था बल्कि इसमें नई पीढ़ियां को नए जवाबदेही देकर संगठन को मजबूत बनाने का भी था इसलिए कई वर्षों पश्चात संगठन कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों का भारी भीड़ देखने को मिली।

     एच एम एस परिवार कुसमुंडा के इस वृहद संगठनात्मक बैठक में क्षेत्रीय कमेटी में बदलाव करते हुए सयुक्त संचालन समिती सदस्य (एरिया जेसीसी) के रुप में परियोजना जेसीसी एवं सुरक्षा समिति सदस्य के रुप में पदस्थ अशोक कुमार साहू एवं क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत सिंह (हैप्पी ) जिन्हे एरिया जे सी सी के लिए नामित किया गया उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि अब संगठन को हम सर्वोत्तम शिखर पर पहुंचाने कमर कस कर तैयार है और सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, सदस्यो से आग्रह किए कि अब साबित करने की बारी हमारी है बस हमें आपका सहयोग और समर्थन चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *