ChhattisgarhKorba
कोरबा जाने निकले दो बाइकसवारों को ट्रेलर ने कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत
सक्ती: नवगठित जिले सक्ती में भारी वाहनों के रफ़्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के डोंगिया इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया हैं। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ ट्रेलर की रफ़्तार काफी तेज थी। बताया जा रहा है की हादसे का शिकार हुए दोनों बाइकसवार खरसिया से कोरबा जाने के लिए रवाना हुए थे। वे अभी सक्ती के डोंगिया के पास ही पहुंचे थे की विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रेलर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जाँच की जा रही हैं।