कोंडागांव पहुंचा CRPF की महिला राइडर्स का काफिला, पुष्प वर्षा के साथ हुआ जोशीला स्वागत, देखें 

मिलन राय

कोंडागांव -,छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भारत माता की जयकारों के साथ सीआरपीएफ की महिला दस्ते का जोशीला स्वागत किया गयकोंडागांव पहुंचा CRPF की महिला राइडर्स का काफिला

कोंडागांव पहुंचा CRPF की महिला राइडर्स का काफिला

CRPF Women Squad : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भारत माता की जयकारों के साथ सीआरपीएफ की महिला दस्ते का जोशीला स्वागत किया गया। यहां जिला मुख्यालय में विभिन्न संगठनों व सर्व समाज ने CRPF की महिला दस्ते पर पुष्प वर्षा कर जोशीला स्वागत किया।

आपको बता दें कि सीआरपीएफ की यह महिला दस्ता बाइक से सवार होकर 9 मार्च को इंडिया गेट दिल्ली से निकली थी। ये महिला दस्ता 25 मार्च को सीआरपीएफ के स्थापना दिवस(CRPF Foundation Day) पर जगदलपुर में होने वाले आयोजन में शामिल होंगे। महिला जवानों का यह दस्ता गुरुवार की शाम जिला मुख्यालय पहुंचा जहां नगरवासियों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर आतिशबाजी के साथ इस दस्ते का स्वागत किया।                           अट्ठारह सौ से ज्यादा किलोमीटर की सफल राइड

इस दस्ते में शामिल महिला कमांडो ने इसे नारी सशक्तिकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कहते हुए कहा कि, देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी उत्सव पर हम लोगों ने भी जन जागरूकता के लिए अट्ठारह सौ से ज्यादा किलोमीटर की सफल राइड बाइक से तय कर बस्तर पहुंच रहे हैं
सीआरपीएफ की महिला डिप्टी कमांडेंट तारा यादव ने बताया कि, इस दस्ते में शामिल 90 फीसदी कमांडो बस्तर में अपनी ड्यूटी पहले ही कर चुके हैं, हमारे लिए बस्तर कोई नया नहीं है हम बस्तर में डर कर नहीं बल्कि डर को दूर भगाने के लिए आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *