KorbaNationalSECL NEWS

कुसमुंडा में आफत की बोर खुदाई, मलबे की वजह से लोगों का चलना हुआ दूभर, दुकान भी खोलना हुआ मुश्किल 

सतपाल सिंह

कुसमुंडा में आफत की बोर खुदाई, मलबे की वजह से लोगों का चलना हुआ दूभर, दुकान भी खोलना हुआ मुश्किल..

कोरबा – जिले के एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी में आज गुरुवार को पानी हेतु बोर की खुदाई हुई। इस खुदाई में निकले भारी कीचड़ रूपी मलबे में से कॉलोनी का मुख्य मार्ग बाधित हो गया। जैसे तैसे लोग कीचड़ के बीच से इस पार से उस पार हुए। पानी की खुदाई करने वाले बोर मशीन ने खुदाई कर अपना बोरिया बिस्तर बांध कर चला गया, रह गया तो कीचड़ का विशाल अंबार, जो सड़क के साथ साथ लोगों के दुकानों के सामने जमा हो गया ऐसे में कई दुकान तो खुल भी नहीं सकें। चार पहिया और दुपहिया वाहन जैसे तैसे इस कीचड़ से पार हुए, पैदल चलने वालों को तो रास्ता ही बदलना पड़ा। एसईसीएल सिविल विभाग के कर कमलों से विकास नगर बिजली ऑफिस के पास एक श्रमिक संगठन के कार्यकाल के ठीक सामने हुए इस बोर की वजह से देर शाम लोगों को आवाजाही थम गई। वहीं जब कुछ जागरूक लोगों ने कीचड़ मलबे की वजह से हो रही परेशानी की शिकायत सिविल विभाग के अधिकारियों से की तो जवाब आया कि मलबा सूखेगा तो हटाया जाएगा। इस अजब गजब जवाब के बाद लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया। आखिर विभाग के कर्मचारी अपने ही प्रबंधन के अधिकारियों से बैर कैसे पाले। अब तो कीचड़ के सूखने के बाद और कुछ धूल डस्ट खाने के बाद शायद यह मलबा हटे और लोगों को थोड़ी राहत मिले। सिविल विभाग द्वारा कॉलोनी क्षेत्र में बोर की व्यवस्था अगर आसपास के आवासों के लिए हुई होगी तो सैकड़ों लोगों को पानी की किल्लत से राहत मिलेगी और यदि केवल किसी एक भवन के लिए यह लाखों का खर्च है तो एसईसीएल आपका है और आप एसईसीएल के फिर क्या चाहिए। देखिए तस्वीरें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *