Chhattisgarh

“कका  कप” राज्य स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल ..गुरुवार 11मई को खेला जाएगा..

 

जगदलपुर inn24..बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के राजेन्द्र नगर वार्ड क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 19 अप्रैल 2023 से स्थानीय गाँधी मैदान में “कका कप” क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राजेंद्र नगर वार्ड क्रिकेट टीम के अध्यक्ष एवं पार्षद कमलेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि “कका कप” रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अंतर्राजिय स्तर का प्रतियोगिता है। जिसमें बस्तर जिले के तटीय राज्य की टीमें भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिससे “कका कप” प्रतियोगिता में काफी दिलचस्प मुकाबले हुए है। इस प्रतियोगिता में लगभग 44 टीमों ने भाग लिया था। जिसका पहला सेमीफाइनल मैच साइनाइट क्रिकेट क्लब विरुद्ध डीजे शिवाजी क्लब के मध्य खेला जाएगा एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृहग्राम ग्राम कुम्हली पाटन दुर्ग की टीम विरुद्ध केसीसी के बीच क्वाटर फाइनल मैच के विजेता का स्ट्राइकर्स टीम से होगा, दोनों सेमी फाइनल मैच आज खेले जाएंगे एवं कल 11 मई को इसप्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाना तय है।

नगर के स्थानीय गांधी मैदान में “कका कप” प्रतियोगिता का समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के आबकारी, उद्योग मंत्री एवं बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा बस्तर सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव विधायक रेखचंद जैन, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, पार्षद विक्रम सिंह डांगी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार वितरण की जाएगी, इस प्रतियोगिता में पुरस्कार के रूप में नगद राशि दिये जायेंगें, रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगता “कका कप” में विजेता टीम को एक लाख 51 हजार रुपय, उपविजेता टीम को 75 हजार एवं तीसरा स्थान पाने वाले टीम को 21 हजार पुरस्कार राशि रखा गया है। इसके अलावा मेन ऑफ़ दी मैच, मेन ऑफ़ दी सीरिज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फिल्डर और विशेष तौर से बेस्ट दर्शक के लिये भी नगद पुरस्कार का प्रावधान रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *