ऐतिहासिक रियासत कालीन मावली मंदिर के सिंहद्वार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न..
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) ऐतिहासिक रियासत कालीन मावली मंदिर के मुख्य सिंहद्वार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई.. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सुकमा जमींदार कुमार जयदेव एवं मंदिर के पुजारी के करकमलों मे संपन्न हुआ, इस दौरान बड़ी संख्या में धाकड़ समाज के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे , इस दौरान मावली मंदिर के गर्भगृह के सम्मुख नवनिर्मित बाघों की भी पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई ! सुकमा जमींदार कुमार जयदेव ने कहा कि माता के मुख्य द्वार पर सिंह और बाघ का होना शुभ माना जाता है, और माता की सवारी भी शेर और सिंह को माना जाता है, इनकी उपस्थिति से ही देवी मंदिर का आभास होता है ,इस नाते यह बेहद आवश्यक था , आज यह कार्य पूर्ण हुआ . पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई !ज्ञात हो मावली मंदिर दशकों पुरानी प्राचीन मंदिर है! होली, दीवाली सहित ऐतिहासिक बस्तर दशहरा सहित सभी अन्य कार्यक्रम मावली मंदिर और दंतेश्वरी मंदिर के पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होती है! आज के इस कार्यक्रम के विधि विधान पूर्वक संपन्न होने पर माता के भक्तों में हर्ष व्याप्त है! मंदिर के पुजारी ने कहा कि आज उनकी इच्छा और मनोकामना पूर्ण हुई!