एसपी ने पंकज पटेल को बैच लगाकर ASP के पद पर पदोन्नत किया
छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा पदोन्नति हेतु जारी योग्यता सूची वर्ष 2024 के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज कुमार पटेल का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आ.) जिला- कबीरधाम के पद पर पदोन्नति प्रदान कर नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है इसी कड़ी में दिनांक-09.10.2024 को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाँव रेंज राजनांदगाँव दीपक कुमार झा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय राजनांदगाँव में पदोन्नत अधिकारी पंकज कुमार पटेल के कंधे में बैच लगा कर पुलिस अनुविभागी अधिकारी के पद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान किया गया साथ ही पदोन्नत अधिकारी को पदोन्नति के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दिया गया।
पंकज कुमार पटेल जिला कबीरधाम में मार्च 2022 से पदस्थ होकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत रहकर लगातार विभिन्न वी.आई.पी. ड्यूटी, लाइन ऑर्डर ड्यूटी, एवं विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के दौरान वरिष्ठ अधिकारी गणों के द्वारा दिए गए निर्देशों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर कबीरधाम जिले के वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ जिलेवासी सामान्य नागरिक गणो से भी बेहतर संबंध स्थापित कर जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं जिसके चलते पदोन्नति पश्चात पुनः कबीरधाम जिले में इनकी नवीन पदस्थापना उच्च पद पर हुआ है जिससे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं जिले वासियो में काफी प्रसन्नता है कबीरधाम जिला के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, एवं जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी व थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा पदोन्नत अधिकारी को पुष्पगुच्छ एवं मिष्ठान खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।