जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)बस्तर पुलिस अक्षीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर (आईपीएस) के नेतृत्व में शासन द्वारा मादक द्रव्य एवं मनः प्रभावी पदार्थो के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु दिये निर्देश पर नशामुक्ति अभियान ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ प्रारंभ किया गया है। आज दिनांक को संयुक्त समाज कल्याण विभाग, फुड एवं ड्रग विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग, बाल संरक्षण समिति के सदस्यों एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नशा मुक्ति हेतु शहर में जन-जागरूकता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर नशा करते हुए 24 व्यक्ति पाये गये जिन पर 5070/-रूपये की कार्यवाही कोटपा अधिनियम के तहत की गयी है। बस्तर पुलिस द्वारा सतत नशा मुक्ति अभियान चलायी जा रही है ।