उत्तर प्रदेश में चल रहे है मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों ने मारी गोल्ड मेडल..

 

जगदलपुर inn24 बस्तर मार्शल आर्ट एकेडमी की 6 बच्चियों ने छठवी एम एम ए राष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लिया यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चल रही थी

 

प्रतियोगिता दिनांक 18 मई से 22 मई तक लखनऊ में हुआ जिसमें बस्तर की 6 बेटियों ने 6 मेडल प्राप्त किया जिसमें से एक ब्रांच मेडल और 5 गोल्ड मेडल बेटियों ने हासिल किया पहला गोल्ड माही डोंगरे को दूसरा गोल्ड पलक नाग को तीसरा गोल्ड तनु प्रिया को चौथा गोल एजेंस  श्रेया को और पांचवा गोल्ड श्रेया शर्मा को प्राप्त हुआ और एक ब्रांच मेडल माही मेश्राम को प्राप्त हुआ

बस्तर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि राष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बस्तर के 6 बच्चियों ने पार्टिसिपेट किया और छह के छह मेडल लेकर बस्तर वापस लौटी जो बच्चियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है वह आगामी दिनों में होने वाली अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने हेतु 2 से 7 अगस्त तक आबू धाबी में जाकर भारत देश के लिए अपना जौहर दिखाएंगी
बस्तर के बेटियों ने गोल्ड मेडल लेकर जैसे ही जगदलपुर पहुंचे जगदलपुर वासी एवं परिजनों के द्वारा गाजे-बाजे बम पटाखे के साथ बच्चियों का स्वागत किया गया फूल माला से स्वागत करते हुए उनका मुंह मीठा कराया गया और पूरे शहर में स्वागत जुलूस निकाला गया बच्चियों के परिजनों ने भी मीडिया के समक्षअपना अनुभव बांटा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *