Chhattisgarh
इमली छापर में श्री अखंड नवधा रामायण का हुआ शुभारंभ,महापौर,सभापति हुए शामिल
कोरबा – जिले के इमली छापर में श्री अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ बीते शनिवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के सुअवसर पर कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद,सभापति श्याम नारायण सोनी,पूर्व सभापति संतोष राठौर,वार्ड ५७ पार्षद सुरती कुलदीप,वार्ड इमली छापर पार्षद बसंत चंद्रा सहित सैकड़ों वार्ड वासी शामिल हुए। आपको बता दें क्षेत्र में यह श्री अखंड नवधा रामायण का लगातार संत्रवा वर्ष हैं।१० दिवसीय इस आयोजन में इस वर्ष आचार्य पंडित दिनेश शुक्ला पड़नीया पाली द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है।