
इन राज्यों में हो रही कोरोना से मौतें, महाराष्ट्र-दिल्ली के आंकड़ों ने बढ़ाया डर, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
देश में एक बार फिर कोरोना मामले डराने लगे हैं. केस में बढ़ोतरी के साथ ही अब मौत के मामले भी हर दिन रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में बीते दिन (4 अप्रैल) एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. वहीं, महाराष्ट्र में 711 मामले सामने आने के साथ ही 4 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. उत्तराखंड में कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है. 20 दिनों में यहां कुल तीन लोगों की डेथ हो चुकी है.
पंजाब में भी एक बार फिर कोरोना का असर दिखने लगा है. राज्य में स्वास्थ मंत्रालय ने बीते 24 घंटे के आकड़े जारी कर बताया कि होशियारपुर और जालंधर में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 38 नए मामले दर्ज किए गए. मंगलवार (4 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में मरने वाले 9 कोरोना मरीजों में से दिल्ली और पंजाब से दो-दो मौतें हुईं, जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र और उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई.
इससे पहले भारत ने सोमवार (3 अप्रैल) को 3641 ताजा कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए और कुल 11 मौतें हुईं. इसमें महाराष्ट्र से तीन और दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई. इसमें केरल की तरफ से जारी किए गए चार मौत के मामले भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि देश में कोविड मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि,अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है.
केंद्रीय मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,77,204 हो गई, जबकि डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 की दैनिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 6.1 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 2.4 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
दिल्ली (Delhi), महाराष्ट्र (Maharashtra) में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 521 नए केस मिले हैं, 216 मरीज ठीक हुए और एक मरीज की मौत हुई. महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण के 711 नए मामले सामने आए जिनमें से 218 मुंबई में मिले हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में पिछले सात दिनों में 11 मौतें हुई हैं.