Chhattisgarh

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन मंत्री एवं महामंत्री ने बस्तर संभाग के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों के साथ की चर्चा

L

*आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन मंत्री एवं महामंत्री ने बस्तर संभाग के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों के साथ की चर्चा*

कोंडागाँव-भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मन्त्री अजय जामवल व संगठन महामंत्री पवन साय, व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर बस्तर संभाग के सातो जिलो के भाजपा पदाधिकारीयो की आज कोंडागाँव जिला मुख्यालय में स्थित ऑक्शन हाल में बैठक कर लोक सभा चुमाव के लिए सभी पदाधिकारी यो के साथ राय सुमारी की और कहा कि आगामी दिनों में लोक सभा चुनाव होना है इसके लिए सभी पदाधिकारी अभी से जुट जाएं, साथ उन्होंने आगे कहा कि  प्रदेश की सरकार अनेक जनकल्याण कारी योजनाये संचालित की है उन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का लक्ष्य  होना चाहिए इसी तरह केंद्र सरकार ने देश आम जनता के लिए पिछले 9 सालों में अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित किया है ।भाजप के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाना है ।वंही  भाजपा राष्ट्रीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाना है तभी डबल इंजन की सरकार होगी केन्द्र की भाजपा सरकार  ने आज देश को  विश्व  के विकशित देशों के  कतार में खड़ा  किया है ।देश आज चहुमुखी विकास पर  है भाजपा का लक्ष्य आम लोंगो की सेवा करना है।इस दौरान रास्ट्रीय पदाधिकारीयो ने उपस्थित भाजपा पददाधिकारीयो चुनाव  तैयारी के टिप्स भी दिए और कहा कार्य योजना बना कर कार्य पर जुटने का आवाहन किया ।इस दौरान कलस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, वन मंत्री केदार कश्यप,लोक सभा प्रभारी महेश जैन, श्रीवास मद्दी, सहित सातों जिला के जिलाध्यक्ष, विधानसभा सभा प्रभारियों, सयोजयको, प्रदेश पददाधिकारी व भाजप के सभी मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *