ChhattisgarhEntertainmentExclusiveKorbaNationalTaza Khabarदेशमनोरजनशिक्षा

अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगा कोरबा का अर्जुन

सतपाल सिंह

अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगा कोरबा का अर्जुन..

कोरबा – जिले के एनटीपीसी कोरबा के डीजीएम (एमजीआर) में कार्यरत कर्मचारी मनीष अग्रवाल व गृहिणी नेहा अग्रवाल के पुत्र अर्जुन अग्रवाल अपनी काबिलियत के दम पर 4 नवंबर को जूनियर केबीसी की हॉट सीट पर नजर आएंगे। इस दिन रात 9 बजे से शुरू होने वाले टीवी शो जूनियर केबीसी की हॉट शीट पर अर्जुन को बैठने का मौका मिलेगा। उन्होंने कठिन ग्राउंड ऑडिशन प्रक्रिया में सफलता से प्रतिष्ठित शो में जगह बनाई है। जिसमें देशभर के विभिन्न स्कूलों के 540 छात्रों ने हिस्सा लिया। अर्जुन अग्रवाल एनटीपीसी कोरबा के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। जो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे। दरअसल, क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति केबीसी जूनियर्स के रूप में वापसी हुई है। जिसमें अर्जुन अग्रवाल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस शो के हॉट शीट पर बैठने जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। यह उनके मेहनत, दृढ़ संकल्प और मजबूत सामान्य ज्ञान को दर्शाता है। इस उपलब्धि पर अर्जुन की मां नेहा अगव्राल ने बताया कि उन्हें अपने पुत्र की क्षमताओं पर हमेशा से भरोसा रहा है। जूनियर केबीसी में उसके प्रदर्शन का सपना सच होते देखना रोमांचक पल होगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करने पर मुंबई में आयोजित ग्राउंड ऑडिशन के लिए चुना गया, जहां उसने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उत्कृष्टता हासिल की। साथ ही चयनकर्ताओं को अपनी आत्मविश्वास और ज्ञान से प्रभावित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *