अब ग्राहकों को मिलेगा खरा सोना, सरकार 1 अप्रैल से बदलने जा रही नियम, जान लें ये रूल्स
सरकार के नियम से सोने के व्यापारियों में खलबली मच गई है. दरअसल, सरकार ने 21 महीने पहले ही सोने के व्यापारियों को कह दिया था कि 1 अप्रैल 2023 से बिकने वाले सोने गहने 6 डिजिट के हॉल मार्क वाले होंगे. इसके पहले जो तीन डिजिट और 4 डिजिट हॉल मार्क वाले गहने बेचे जाते थे वह बंद हो जाएंगे. सरकार ने सारे कानून ग्राहकों की सुरक्षा के लिए किया है.
इस मामले में बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता से बात की. मेहता ने कहा, “सरकार सोने के गहनों पर HUID नंबर चाहती है. पिछले कई सालों से 3 डिजिट और 4 डिजिट के हॉलमार्क चल रहे थे, लेकिन अब 3 और 4 डिजिट हॉलमार्क वाले गहने बंद कर दिए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए सभी ज्वेलर्स को 21 महीनों का वक्त दिया था.”
सुरेंद्र मेहता ने आगे कहा, कंज्यूमर में पहले यह कंफ्यूजन था कि बाजार में दो तरह के हॉलमार्क वाले सोने की गहने मिल रहे हैं, लेकिन सरकार अब उसको खत्म करने के लिए 6 डिजिट वाले हॉलमार्क शुरू कर रही है. सरकार यह सारे नियम सोने के ग्राहकों के फायदे के लिए कर रही है. व्यापारियों को भी इस नए नियम के साथ धंधा करना चाहिए ताकि ज्वेलर्स और ग्राहकों के बीच विश्वसनीयता बनी रहे.
सोना आज किसी करेंसी से कम नहीं है और जिस सोने को हम खरीद रहे हैं वह सही हो यह विश्वास बने रहना बहुत जरूरी है. इसके लिए सरकार की यह नई पॉलिसी उपभोक्ताओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी. ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, हो सकता है कि कुछ महीनों तक महीनों तक इस प्रक्रिया को पूरी करने में परेशानी हो लेकिन आगे सब कुछ सही होगा.