अफवाह फैलाया तो होगा जेल, एडमिन भी नपेंगे : बेमेतरा घटना पर CG पुलिस अलर्ट, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कवर्धा समेत कई जिलों में एसपी ने जारी किया आदेश…

बेमेतरा के बिरनपुर घटना को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर है. सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और अफवाहें फैलाकर समाज में सांप्रदायिक दंगे और दहशत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर रायपुर, बिलासपुर, कवर्धा, दुर्ग, बेमेतरा सहित कई जिलों में पुलिस प्रसाशन ने आदेश जारी किया है. वहीं अफवाह फैलाने वालों की जानकारी देने रायपुर पुलिस ने नंबर भी जारी किया है.

उप पुलिस अधीक्षक, क्राइम जिला रायपुर ने भी आदेश जारी कर लोगों से अफवाह फैलाने से बचने की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. आदेश में कहा गया है कि सभी सोशल मीडिया साइट्स के ग्रुप एडमिन ध्यान रखे कि आपके ग्रुप का कोई भी सदस्य आपके ग्रुप में गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बातें, साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढाने, दो गुटों में तनाव बढाने या किसी जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी पोस्ट न करे. इस पर रोक लगाएं. ग्रुप के सदस्य को गु्रप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिए मना करें. न माने तो तत्काल गु्रप से हटा दें. साथ ही ऐसे पोस्ट करने वाले व्यक्तियों की जानकारी रायपुर पुलिस के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 9479191099 में अनिवार्य रूप से दें.

कबीरधाम जिले के सरहद से लगे बेमेतरा के बिरनपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद, आगजनी और हिंसा की घटना के बाद जिला पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है.बिरनपुर से सटे कबीरधाम जिले के ग्रामो में भी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. संवेदनशील इलाकों में बैरिकेड लगा दी गई है. वहीं जिले के सभी सरहदी सीमाओं पर सघन चेकिंग भी चल रही है, ताकि किसी प्रकार की घटना उत्पन्न ना हो और शांति कायम रहे. आज कलेक्टर जन्मेजय मोहबे और एसपी लाल उमेद सिंह ने पत्रकारों से बैठक लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है. उन्होंने जिलेवासियों से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरें को बगैर पुष्टि के सोशल मीडिया में न डालें, न ही कोई भी ऐसा पोस्ट भेजें, जिससे सांप्रदायिकता भड़के और जिले के शांति भंग हो. अफवाहों से बचें.

बेमेतरा के बिरनपुर घटना को लेकर बिलासपुर पुलिस भी अलर्ट है. सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल ने आदेश जारी सोशल मीडिया ग्रुपों में भ्रामक और धार्मिक उन्माद भड़काने जैसे मैसेजेस को बढ़ावा देने पर रोक लगाया. लोगों से कहा गया है कि ग्रुप में भ्रामक जानकारी फैलाने पर एडमिन पर भी वैधानिक कार्यवाही हो सकती है. आदेश में लिखा गया है कि सभी सोशल मीडिया साइट्स के ग्रुप एडमिन ध्यान रखे कि आपके ग्रुप का कोई भी सदस्य आपके ग्रुप में गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बातें, साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढाने, दो गुटों में तनाव बढाने या किसी जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी पोस्ट न करे. इस पर रोक लगाएं.

बिरनपुर बेमेतरा हत्याकांड को लेकर एसपी आई कल्याण एलेसेला ने भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी ने कहा, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिरनपुर में 6 लोगों की कथित मृत्यु की अफवाह फैलाई जा रही है. वास्तविकता यह है कि आज ग्राम बीरनपुर में 2 लोगों का शव बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने आम जनता से निवेदन किया है कि सोशल मीडिया पर चल रही कुछ भ्रामक खबरों पर बिना सत्यापन के विश्वास न करे और न ही इसे फॉरवर्ड करे. इस तरह के अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बेमेतरा जिले मे हुई घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है. जिले में भाईचारा, शांति एवं सद्भाव बनाए रखने आज जिला मुख्यालय में एसडीएम रोमा श्रीवास्तव की अगुवाई में सभी समाज प्रमुख की बैठक सर्किट हाउस में रखी गई. एसडीएम रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि पडोसी जिले में जो घटना हुई है वह हमारे जिले सहित अन्य जिलों मे न हो, इस बात का हम सबको ध्यान रखना है. सोशल मीडिया मे चल रहे अफवाहों और किसी भी समाज के विरुद्ध कोई भी अनर्गल प्रचार न करें, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़े. बैठक में पुलिस प्रशासन, राजस्व प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि और सभी समाज प्रमुख उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *