अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ने ली अधिकारियों की बैठक आदिवासियों के समस्याओं को लेकर त्वरित कार्रवाई के दिए दिशा निर्देश
भागवत दीवान
कोरबा -: छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई तीन दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान गीता मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे जिसमें कोरवा आदिवासी महिला की कुछ महीने पहले इलाज के दौरान मौत होने की शिकायत पर जांच अधिकारियों को तलब किया और जानकारी लेकर दिशा-निर्देश भी दिए पंचवटी विश्राम गृह में जिला के विभागीय अधिकारियों का बैठक भी लिया जिसमें पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण जिला पंचायत सीईओ सीएमओ सहित कई विभाग के अधिकारी शामिल हुए छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के समस्याओं जमीन अधिग्रहण हो या जाति प्रमाण पत्र का मामला को लेकर श्री पोटाई गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान श्री पोटाई ने कहाआयोग का कार्यक्षेत्र व्यापक है और उसमें अनुसूचित जाति के कल्याण और विकास से संबंधित सुरक्षात्मक तथा समस्या निवारण दोनों पक्ष सम्मिलित है। आयोग द्वारा अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों की शिकायतों को उपयुक्त स्तर के संबंधित प्राधिकारीयों को उचित निष्कर्ष और सिफारिशों के साथ तत्काल कार्यवाही के लिए भेजी जाती है। आयोग द्वारा सीमित संसाधनों में अनूसूचित जातियों के संवैधानिक हितों के संरक्षण के लिए यथा कार्यवाही की गई है। श्री पोटाई ने यह भी कहा आयोग द्वारा शिकायतों के सफल निराकरण निक्षेपण में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिवों, अपर सचिवों, समस्त विभागाध्यक्षों, जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों का भरपूर सहयोग आयोग को प्राप्त होते आया है। आयोग निरन्तर अपनी गतिविधियाँ बढ़ाने की ओर अग्रसर है।