
उमेश पाल मर्डर केस के आरोपियों को खोज रही यूपी एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी एसटीएफ ने मामले के आरोपी और 5 लाख रुपये के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया है. यूपी एसटीएफ का अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम से एनकाउंटर झांसी में हुआ. पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर में ढेर होने की पुष्टि की है. पुलिस उमेश पाल मर्डर केस में नाम आने के बाद से ही दोनों की तलाश कर रही थी और आज आखिर सफलता हाथ लगी.
बता दें कि अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम दोनों उमेश पाल मर्डर में केस वांटेड थे. दोनों के सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ की टीम को डिप्टी एसपी नावेंदु और डिप्टी एसपी विमल ने लीड किया. यूपी एसटीएफ की टीम ने मौके से विदेशी हथियार भी बरामद किए हैं. एनकाउंटर के वक्त असद के पास ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर थी. वहां, गुलाम के पास वाल्थर पी-88 पिस्टल मिली है. यही हथियार उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल हुए थे.