अचानक सड़क पर फटा पाइपलाइन, स्कूटी से जा रही महिला के साथ हुआ भयानक हादसा, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के मेनडे चौक पर एक ऐसा हादसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सबको चौंका रहा है। यह वीडियो देखकर सभी लोग भौचक्के रह गए। अचानक सड़क के एक हिस्से में मूवमेंट होने लगता है और देखते ही देखते सड़क का सीना चीरकर पानी एक तेज धार फूट पड़ती है। उस दौरान एक लड़की स्कूटी से गुजर रही थी। वह अचानक हुए इस हादसे की चपेट में आकर जख्मी हो गई।
https://twitter.com/ANI/status/1632063784553697282?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1632063784553697282%7Ctwgr%5Ef89bf1a9a65de3d4fe19c5457c641fc1ee3b9bfc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fcountry%2Fhorrific-accident-with-woman-riding-a-scooty-due-to-sudden-pipeline-burst-on-the-road-1437224.html
बहरहाल, यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरें में रिकार्ड हो गई। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर सबको चौंका रहा है। यह हादस सड़क के नीचे बिछाई गई भूमिगत पाइप लाइन फटने की वजह से हुआ।
वीडियो में दिख रहा है कि उस समय सड़क पर ट्रैफिक बहुत कम था। लड़की भी अपनी धुन में स्कूटी चला रही थी और अचानक सड़क पर आए जलजले की चपेट में आ गई। जिसकी वजह से उसका स्कूटी पर से नियंत्रण नहीं रहा ओर वह गिर पड़ी।