AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत प्रथम जिला बैठक घनश्याम वाटिका में संपन्न

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

परतंत्रता के दरम्यान विदेशी अक्रताओं ने भारतीय संस्कृति व परंपरा को आघात पहुंचाने के साथ ही हमारे जीवन संसाधनों को बुरी तरह से प्रभावित किया और हम विदेशी बाजारों के गुलाम होते चले गए जबकि हमारे बाप_दादा अपने जीवन यापन के लिए नमक को छोड़ हर उपयोग की वस्तु अपने हाथों से प्राकृतिक संसाधनों के माध्यम प्राप्त कर लेते थे , परंतु आज हम मूलभूत आवश्यकता रोटी कपड़ा और मकान के लिए भी बाजारवादी व्यवस्था के गुलाम हो चुके हैं और पैदा होते ही तथाकथित बाजारवादी व्यवस्था के ग्राहक बनकर रह गए हैं तथा असंगठित ग्राहक तथाकथित बाजारवादी व्यवस्था के शोषण के अनवरत शिकार हो रहे है फलस्वरूप ग्राहकों के शोषण के खिलाफ लोगों को जागरूक करना ही हमारा लक्ष्य है, यह बात स्वागत भाषण में कहते हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अभ्यागतों एवम उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया।

ग्राहक पंचायत प्रांत महिला प्रमुख अधिवक्ता सुनीता मानिकपुरी (बिलासपुर) ने बाजार में ग्राहक के साथ हो रहे विभिन्न प्रकार के शोषण की चर्चा करते हुए कहा कि हम संगठित होकर ही भारतीय बाजार में हमारे साथ हो रहे छल, धोखाधड़ी व शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकते हैं।

इन पलों में ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राजेश चंद्राकर ने संगठन के इतिहास और गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय जनमानस के शोषण को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने ग्राहकों को अपने हक के प्रति जागरूक करने हेतु अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के स्थापना के साथ आज संगठन का स्वर्ण जयंती वर्ष में विगत ५० साल से ग्राहक हित हेतु संगठन प्रयत्नशील है जिसके साथ जनमानस संगठित होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ शोषण के खिलाफ हमारे कार्यकर्ता सतत प्रयासरत हैं तथा आप सब भी संगठन से जुड़कर अपने हितों के लेकर खुद जागें व औरों को भी जगाएं तभी शोषणमुक्त ग्राहक से ही सशक्त और समर्थ समाज की स्थापना संभव है ।

नवीन जिला सक्ती में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन को लेकर आयोजित इस प्रथम बैठक में स्कूल संचालक दुलीचंद साहू, सरोज महंत, मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग के कांता यादव, अनिता पटेल, भुनेश्वरी गबेल, योम लहरे, प्रेम लाल, फागुलाल, हरिशंकर, सुशील अग्रवाल, श्याम कुमार सोने, रोशनी देवांगन, तनुजा निर्मलकर,गोमती निर्मालकर आदि लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही ।

घनश्याम वाटिका ऑफिसर्स कॉलोनी सक्ती में संगठन की प्रथम बैठक में लोगों ने समवेत स्वर से शीघ्र स्थानीय समस्यायों एवम ग्राहकों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया तथा अंत में सबने घनश्याम वाटिका में फलदार वृक्ष आम के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *