स्वच्छ म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों ने नवनिर्वाचित विधायक किरण देव को दी बधाई एवं शुभकामनाएं..

 

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) स्वच्छ आवाज म्यूजिकल ग्रुप के सदस्य नव निर्वाचित  विधायक किरण सिंह देव के निवास पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट किया और उन्हें बधाई दी , विदित हो कि स्वच्छ आवाज म्यूजिकल ग्रुप मनोरंजन के लिए दलपत सागर आईलैंड पर शनिवार रविवार के दिन संगीत कार्यक्रम आयोजित करता हैं, इसमें शहर  सहित बस्तर जिले के लोग दलपत सागर के शांत वातावरण पहुंचकर संगीत का आनंद लेते हैं, साथ ही अपने प्रतिभा और संगीत का प्रदर्शन करने का अवसर भी पाते हैं , आमजन को अपने प्रतिभा कौशल को प्रदर्शित करने बेहतरीन मंच उपलब्ध करवाता दलपत सागर स्वच्छता म्यूजिकल ग्रुप ,, दलपत सागर के रमणीय वातावरण में लोगो को मनोरंजन उपलब्ध कराने में स्वच्छ म्यूजिकल ग्रुप का बहुत बड़ा योगदान रहा है,

स्वच्छ म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों ने नवनिर्वाचित विधायक किरण देव को दी बधाई एवं शुभकामनाएं..

बिना किसी सरकारी मदद के कुछ लोगों द्वारा संचालित यह ग्रुप अपने आप में बेहतरीन कार्य को अंजाम दे रहा ,साथ ही जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने मे उल्लेखनीय कार्य कर रहा है..ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य राजीव निगम ने बताया कि लोग दलपत सागर आइलैंड मे घंटों बैठकर स्वच्छ वातावरण के साथ संगीत का आनंद  लेते हुए अपनी  शारीरिक मानसिक थकान को दूर करते हैं जो अपने आप में एक सुखद अनुभूति का एहसास कराता है..
Paytm से घर बैठे कमाये 10 से 15 हजार रुपये हर महीना, जानिए इस Online प्रोसेस के बारे में

 

मिलेगा 200MP का शानदार कैमरा क्वालिटी और 8GB रैम और 5000mAh कि बैटरी के साथ Realme का धांसू स्मार्टफोन,कीमत मात्र इतनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button