सर्कस में चल रहे शो के दौरान बाड़े से भाग निकले दो शेर, दर्शकों के बीच मच गई भगदड़ और फिर..

सर्कस शो में जंगली जानवरों के इस्तेमाल को रोकने के लिए कई आंदोलन और याचिकाएं हुई हैं लेकिन बहुत कम देश इस पर रोक लगाने में कामयाब रहे हैं. जानवरों को मनोरंजन के लिए जंजीरों में बांधकर रखना न केवल अमानवीय है, बल्कि कई बार खतरनाक भी साबित होता है. और चीन की यह घटना उस बयान का सटीक प्रमाण है.
हेनान प्रांत के लुओयांग का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और यह देखने में काफी डरावना है. वीडियो में, शेरों को शो के दौरान सर्कस के अंदर एक बाड़े से भागते हुए देखा जा सकता है, जिससे दर्शकों के बीच लगभग भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है. गनीमत रही कि इस घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ.
https://twitter.com/WeAreNotFood/status/1647484564825096194?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647484564825096194%7Ctwgr%5E35c10f4dbfd7fbacec27a8fa0a17b8073fccd032%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Flions-escaped-from-circus-enclosure-during-a-show-in-china-spark-panic-watch-shocking-video-3966724
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “सबकुछ गलत हुआ! यह स्पष्ट है कि ये जानवर ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतें नहीं करना चाहते हैं. जानवरों को अकेला छोड़ दें और उन्हें शांति से अपना जीवन जीने दें. मुझे लगता है कि ये शेर दुबले-पतले दिख रहे हैं. अब उन्हें कैसे दंडित किया जाता है? पिटाई या भूख से?
इस वीडियो पर लोगों के कई गुस्से भरे कमेंट आए हैं. कई लोगों ने बताया कि कैद में जानवरों के साथ सर्कस को पशु क्रूरता के लिए भारी दंडित किया जाना चाहिए.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लुओयांग प्रचार विभाग ने बाद में एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि सुबह करीब 10:45 बजे ग्लोबल पीक इंटरनेशनल सर्कस के परीक्षण प्रदर्शन के दौरान एक शेर गलती से अपने बाड़े से भाग निकला. सौभाग्य से जानवर को रखवालों ने लगभग 15 मिनट के अंदर ही पकड़ लिया और इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ.