शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर एवं पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति ने अकादमिक एवं शोध कार्य कार्य में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया

जगदलपुर inn24 शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर के कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला ने संयुक्त रूप से समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया है। उक्त समझौता ज्ञापन को 24 जुलाई को दोनों विश्वविद्यालय के कुलपति ने अधिकारियों एवं शिक्षकों के समक्ष एक दूसरे को सौंपा। इस समझौता ज्ञापन के द्वारा दोनों विश्वविद्यालय के अकादमिक गतिविधियों, शोध कार्य, विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षकों के समग्र विकास एवं ज्ञान के आदान-प्रदान के क्षेत्र में आपसी सहयोग एवं समन्वय किया जाएगा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दोनों विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी से पुस्तकें जर्नल्स एवं ई कंटेंट आदि सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष, प्रभारी कुलसचिव श्री शैलेंद्र कुमार पटेल तथा शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर के सहायक कुलसचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सी. एल. टंडन उपस्थित रहे। कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं उपस्थित विभागाध्यक्षों को धन्यवाद दिया और यह अनुरोध किया कि दोनों विश्वविद्यालय के समग्र विकास में यह समझौता ज्ञापन मील का पत्थर साबित होगा। सभी से समझौता ज्ञापन की मंशा के अनुसार सहयोग की अपेक्षा की गई। समझौता ज्ञापन के अनुसार दोनों विश्वविद्यालय शोध कार्य, औद्योगिक सहयोग, मानव संसाधन विकास, शोध प्रोजेक्ट, इनक्यूबेशन, स्टार्टअप तथा शोध प्रकाशन के क्षेत्र में सहयोग करेंगे। इसके अलावा विभिन्न अकादमिक एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम, बैठक, सेमिनार एवं वर्कशॉप के संयुक्त आयोजन में सहयोग करेंगे। शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र छात्राओं के अकादमिक कार्य आकादमिक एवं शोध कार्यों में सहयोग करेंगे। इसके अलावा शोध संसाधनों जैसे कि शोध कार्य के लिए आवश्यक तकनीकी सहयोग, जानकारी, मशीनों एवं लाइब्रेरी फैसिलिटी के सहयोग संयुक्त रूप से शासन को विभिन्न प्रोग्राम योजनाओं के लिए कार्य योजना तैयार करने में सहयोग करने के लिए है। इस अवसर पर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला ने शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के लिए इसे अभूतपूर्व समझौता बताया है। कुलपति प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष 2008 में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से बस्तर संभाग के लिए पृथक विश्वविद्यालय की स्थापना की गई, जिसके अंतर्गत 2008 में कुल 23 महाविद्यालय संबद्ध थे। वर्ष 2023 में कुल 53 महाविद्यालय हो चुके हैं, जिसमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 50,000 है। इतनी अधिक छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में सभी आवश्यक सुविधाएं एक विश्वविद्यालय से प्राप्त करना कठिन होता है, परंतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि एक विश्वविद्यालय/ संस्था के छात्र-छात्राएं, अन्य विश्वविद्यालय एवं संस्थाओं से में संचालित होने वाले पाठ्यक्रम एवं सुविधाओं का भी उपयोग करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। इसके लिए विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापन करने से शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को भविष्य में अनेक लाभ प्राप्त होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय की वर्ष 2008 में स्थापना के पूर्व एवं स्थापना के बाद भी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं शिक्षकों ने निरंतर अनेक प्रकार से सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि बस्तर विश्वविद्यालय से जो अपेक्षा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं शोधार्थियों द्वारा की जाएगी ,उसे पूर्ण करने में बस्तर विश्वविद्यालय सहयोग करेगा।