रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया एनएमडीसी स्टील प्लांट का भ्रमण
रोटरी के माध्यम से पूरे विश्व को इस प्लांट की जानकारी होगी - के.प्रवीण कुमार

नगरनार inn24 ( रविंद्र दास)रोटरी क्लब के सदस्यों ने जिले में शुरू हुए नगरनार स्टील प्लांट का भ्रमण किया , ज्यादा जानकारी देते हुए कार्यक्रम चेयरमैन नवीन भावसार ने बताया की नगरनार मे हाल ही में शुरू हुए स्टील प्लांट को देखने के लिए क्लब सदस्यों में काफी उत्सुकता थी अधिकारियों से सम्पर्क कर इस प्लांट मे कच्चे माल से ले कर बनते स्टील के तरीके को बहुत करीब से देखा साथ ही साथ इतने बड़े प्लांट के लगने से क्षैत्र मे भविष्य के अलग अलग फील्ड की संभावनाओं को जाना । प्लांट भ्रमण के दौरान उपस्थित एनएमडीसी अधिकारीयों ने प्लांट से संबधित हर तरीके की जानकारी दी ।अपने स्वागत उदबोधन में रोटरी क्लब अध्यक्ष दिनेश कागोत ने भविष्य मे सामाजिक कार्यों को एनएमडीसी के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही।वहीं एनएमडीसी एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर श्री के.प्रवीण कुमार एवं चीफ जनरल मैनेजर श्रीमती जी .प्रियदशर्नी ने कहा की रोटरी के माध्यम से पूरे विश्व में इस स्टील प्लांट की जानकारी होगी।जिससे बाहर के लोग छोटेऔर बड़े प्लांट लगाइगे जिस से सब को फायदा होगा
कार्यक्रम के दौरान रोटरी के सदस्यों के साथ साथ एनएमडीसी के आला अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट रो.अशोक लुंकड ने किया।