ChhattisgarhRaipur

रायपुर में 10 हजार किलो टमाटर की होली.. नेचुरल कलर्स का होगा इस्तेमाल

रायपुर के युवाओं का ग्रुप शौकींस अलग तरह के होली फेस्ट का आयोजन कर रहा है। रायपुर के वीआईपी रोड स्थित विसलिंग वुड गार्डन में टोमेटो फेस्टिवल और प्री होली सेलिब्रेशन आयोजित होगा। टमाटर के अलावा यहां 2 हजार किलो नेचुरल गुलाल भी इस्तेमाल होगा इसे फूलों से तैयार किया गया है। टमाटर स्थानीय किसानों से खरीदकर इस फेस्ट के जरिए इन वर्गों को भी युवाओं का ग्रुप आर्थिक रूप से मदद दे रहा है।

ऐसे ले सकते हैं कार्यक्रम में हिस्सा
डांस और हाई म्यूजिकल बीट्स पर थिरकते हुए रायपुर के लोग होली की खुमारी में मस्ती कर सकते हैं। लाइव म्यूजिक और फूड फेस्ट भी यहां आयोजित होगा। इस फेस्टिवल में बच्चे और बुजुर्ग हर आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए 88150 42225 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

टोमेटो फेस्टिवल के लिए 10 हजार किलो टमाटर राज्य के किसानों से ही खरीदे जाएंगे। पैदावार ज्यादा होने के कारण जो किसान कम कीमत में टमाटर बेचने को मजबूर हो रहे हैं उन्हें इस फेस्टिवल की वजह से अपनी फसल को अच्छी कीमत पर बेचकर मुनाफा मिल रहा है। कार्यक्रम स्थल में बड़े एरिया में एक खास सेक्शन बनाकर टमाटर रखा जाएगा जहां लोग इस अनोखे उत्सव का लुफ्त उठा सकेंगे

फोम पार्टी और एक्टिविटी भी होंगी
प्री होली सेलिब्रेशन के दौरान फोम पार्टी भी होगी। होली के गानों पर हवा में उड़ते झागनुमा फोम में लोग डांस कर सकेंगे। सेलिब्रिटी एंकर यहां गेम्स और एंटरटेनिंग एक्टिविटी भी करवाएंगे।

स्पेन में ला टोमाटीना
स्पेन में विश्व प्रसिद्ध टोमेटो फेस्टिवल मनाया जाता है। रायपुर में इसी तर्ज पर कार्यक्रम आयोजित है। इस त्योहार पर लोग एक-दूसरे को टमाटर से मारते हैं। हर साल अगस्त के अंतिम बुधवार को ये उत्सव मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *