
यूवोदय की मेहनत इस बार भी रंग लाईं ,44 बच्चों ने नीट एग्जाम में पाई सफलता,
जगदलपुर inn24..सरकारी शिक्षको से कोचिंग और ऑनलाइन शिक्षा देने का नवाचार बस्तर जिला प्रशासन ने शुरू किया था, स्वयं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन और महापौर सफीरा साहू, कलेक्टर बस्तर, कमिश्नर बस्तर संभाग एवम अन्य जनप्रतिनिधिगण ने भी, बीच बीच में जाकर मार्गदर्शन करते रहे हैं। विगत दो वर्षो में दो बेच के 64 बच्चे नीट क्वालीफाई कर चुके हैं , यहां कोचीन लेने वाले कई बच्चे सरकारी मेडिकल कॉलेज में भी प्रवेश लिया हैं। इस बार फिर से 44 बच्चे एक साथ नीट क्वालीफाई किया हैं। पूरे छत्तीसगढ़ से 42130 बच्चो ने नीट में रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमे 19610 बच्चे नीट क्वालीफाई किए हैं। बस्तर संभाग के लिए युवोदय अकादमी आवश्यक्तमन बच्चो विशेषकर गरीब बच्चे जो दूसरे जिले या राज्य में जाकर नीट की तैयारी नही कर सकते हैं ,उनके लिए वरदान साबित हुआ हैं। युवोदय अकादमी में नोट्स, ऑडियो वीडियो नोट्स बनाकर छात्र छात्राओं को ऑनलाइन ऑफलाइन पढ़ाया जाता हैं। पूरे देश में यन्हा के नोट्स को पसंद किया जाता हैं। छत्तीसगढ़ के बच्चो के साथ अन्य राज्यो के बच्चे भी इस अकादमी के नोट्स का लाभ लेते हैं।छात्र छात्राओं ने युवोदय अकादमी स्थापना के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी, सांसद जी, विधायकगणों, जनप्रतिनियो , प्रमुख सचिव शिक्षा आलोक शुक्ला सर जो स्वयं यूवोदय अकादमी आकर मार्गदर्शन किए थे, उनका एवम बस्तर कलेक्टर सर , कमिश्नर सर का आभार माना हैं। उल्लेखनीय हैं की युवोदय अकादमी के शिक्षको अलेक्जेंडर एम चेरियन, श्रीनिवास राव, मनीष श्रीवास्तव , संजीव बिस्वास को उत्कृष्ठ कार्यों के लिए महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके मैडम भी सम्मानित कर चुकी हैं। युवोदय अकादमी के शिक्षको को उत्कृष्ठ रिजल्ट के लिए जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर बस्तर , कमिश्नर बस्तर , डीईओ एवम अन्य अधिकारियों ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं।