मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई सेवा वाहन को बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना..

बस्तर inn24 (रविंद्र दास)छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग द्वारा अति महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई सेवा का शुभारंभ बस्तर विधायक  लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया।जनता के लिए समर्पित  पशुओं का निःशूल्क रोग उपचार, रोग जाँच, टीकाकरण, लघु शल्य क्रिया, रोग निवारण संवर्धन के लिए संपूर्ण समर्पित डन्ट वाहनों का बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के कर कमलों से आज हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया,
इसी तारतम्य में जिला बस्तर ब्लॉक के लिए 2 डन्ट वाहन प्राप्त हुए है जिसे गत दिवस बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ कर रवाना किया जिनमें विकासखण्ड बस्तर, बकावंड के लिए एक-एक व बस्तर विकासखण्ड के लिए दो डन्ट वाहन स्वीकृत दिया हैं व कार्य संपादन प्रारंभ हो चुका है।डन्ट वाहन के साथ एक पशु चिकित्सक एक पैरावेट एवं एक ड्राईवर कम अटेंडेंट तीन सदस्यी टीम प्रातः 08:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक कार्य संपादन करेंगे डन्ट वाहन प्रतिदिवस 2 गौठानों में पहुँचकर पशुपालकों को पशु चिकित्सा व अन्य सेवायें प्रदान की जा रही है इकाई के माध्यम से उपचार के साथ-साथ विभागीय योजनाओं प्रचार प्रसार, कृत्रिम गर्भाधान – बधियाकरण आदि सेवाएं दी जा रही है पशुधन से जुड़ी जानकारी व उपचार सुविधाएँ सुगमता के साथ पशु पालकों तक पहुँचाने के लिए टोल फ्री नम्बर 1962 (समय प्रातः 08:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक) जारी किया गया है उक्त हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल करने पर पशु पालन एवं चिकित्सा संबंधी निदान मार्गदर्शन प्रदाय किया जा रहा है।

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button