
मुख्यमंत्री बघेल के घोषणा अनुरूप बस्तर संभाग के दो जिलों में इस सत्र से खोले जाएंगे स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट कॉलेज..
जगदलपुर inn24.छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के मनसा अनुरूप किए गए घोषणा के अनुसार बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर एवं कांकेर जिले में एक_एक कुल दो स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट कॉलेज खोले जा रहे हैं,
छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने 10 आत्मानंद कालेज खोलें जाने की घोषणा की थी, उनके मनसा अनुरूप अब निर्धन गरीब स्टूडेंट्स हायर सेकेंडरी परीक्षा पास करने के उपरांत अपने आगे की उच्च शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में इन कॉलेजों से हासिल कर सकेंगे,
जो कि पहले प्राइवेट कॉलेजों में महंगे फीस होने से निर्धन गरीब स्टूडेंट यह शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो रहे थे, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट कॉलेज खोलने की तैयारी शासकीय विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है।
शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर के कुलसचिव अभिषेक कुमार बाजपेई ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष शिक्षा सत्र से जगदलपुर एवं कांकेर जिले में नए दो स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट कॉलेज खोले जाएंगे जिसमें कांकेर जिले के कॉलेज बीकॉम प्रथम वर्ष में 50 सीट एवं बीएससी प्रथम वर्ष में 200 सीट एवं जगदलपुर कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष 90 सीट, बीकॉम प्रथम वर्ष 40 सीट एवं बीसीए प्रथम वर्ष में 40 सीट रखी गई है, इन कॉलेजों में विद्यार्थियों का एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी।